Ambedkarnagar News :अंबेडकरनगर मेडिकल कॉलेज में सीवर लाइन में उतरे तीन में से दो मजदूरों की दम घुटने से मौत
Mishap in Ambedkarnagar Medical College टांडा के रामपुर कला का मजदूर सुरेंद्र बांस की सीढ़ी के सहारे सीवर लाइन में उतर रहा था। इस दौरान पैर फिसलने से वह गिर गया। इसे देख गांव के मनीराम व आलापुर के चहोड़ा घाट के देवानंद उसको बचाने के लिए सीवर में कूद गए।

संवाद सूत्र, जागरण, अंबेडकरनगर : महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेज मेडिकल कॉलेज में सीवर लाइन में सफाई के लिए उतरे दो मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई। तीसरे मजदूर का इलाज चल रहा है, जिसकी हालत में सुधार बताया जा रहा है।
महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज में सीवर लाइन की सफाई का ठेका महाकाल कंपनी को दिया गया है। कंपनी ने स्थानीय स्तर पर ठेका सौंपा था। ठेकेदार गुरुवार को दोपहर में मजदूरों को लेकर मेडिकल कालेज पहुंचा। मजदूर काम देखने के लिए सीवर लाइन के पास गए।
टांडा के रामपुर कला का मजदूर सुरेंद्र बांस की सीढ़ी के सहारे सीवर लाइन में उतर रहा था। इस दौरान पैर फिसलने से वह गिर गया। इसे देख गांव के मनीराम व आलापुर के चहोड़ा घाट के देवानंद उसको बचाने के लिए सीवर में कूद गए।
एसटीपी पर ड्यूटी कर रहे प्रभात ने शोर मचाया और रस्सी सीवर में लटकाया। सुरेंद्र रस्सी पकड़ लिया, जिसके सहारे उसे बाहर निकाला गया। अन्य दोनों सीवर में फंस गए और जहरीली गैस व दम घुटने से उनकी हालत बिगड़ गई।
मेडिकल कॉलेज प्रशासन और अन्य लोगों ने जेसीबी बुलाकर पक्का निर्माण तोड़कर मनीराम व देवानंद को निकालकर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया, जहां पर इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। तीसरे मजदूर सुरेंद्र की हालत में सुधार बताया जा रहा है। प्रभारी थानाध्यक्ष उपेंद्र सिंह ने बताया जांच की जा रही है। किसी तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है।
सात बच्चों के सिर से उठ गया पिता का साया
दो मजदूरों की मौत से सात बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया। मनीराम के दो बच्चे आठ वर्ष का आदित्य और छह वर्ष के कुनाल हैं। पत्नी पूजा बेहाल है। देवानंद की पांच पुत्रियां हैं। बड़ी बेटी 18 वर्ष की है। इसके अलावा मैना, आकांक्षा, अनन्या व लवली है। पत्नी सुनीता आशा बहू हैं।
बगैर सुरक्षा किट के उतरे मजदूर
सीवर लाइन में मजदूरों को बगैर सुरक्षा किट के उतारा गया। निरीक्षण करने पहुंचे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को लापरवाही मिली है।
जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई
एडीएम डा. सदानंद गुप्त ने बताया कि मजदूरों को बगैर सुरक्षा किट के सीवर लाइन में उतारे जाने की कमी प्रथम दृष्टया मिली है। इसकी जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई होगी। तीसरे मजदूर के बेहतर इलाज के लिए निर्देशित किया गया है।
महाकाल सफाई कंपनी को टेंडर
प्राचार्य डा. मुकेश कुमार यादव ने बताया कि सीवर की सफाई के लिए महाकाल सफाई कंपनी को टेंडर दिया गया था। स्थानीय ठेकेदार के माध्यम से मजदूर लेकर सीवर सफाई का निरीक्षण करा रहा था। इसी समय यह घटना हो गई। तीसरे मजदूर की हालत सामान्य है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।