Ambedkarnagar News: प्रयागराज जा रही प्राइवेट बस में लगी आग, बाल-बाल बचे यात्री
अंबेडकरनगर में बस्ती से प्रयागराज जा रही एक प्राइवेट बस में अचानक आग लग गई। घटना टांडा-अकबरपुर मार्ग पर कमालपुर गांव के पास हुई। चालक और परिचालक ने यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालकर स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाई। बाद में यात्रियों को परिवहन निगम की बस से प्रयागराज भेजा गया जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।

जागरण संवाददाता, अंबेडकरनगर। बस्ती से प्रयागराज जा रही प्राइवेट बस के इंजन में अचानक आग लग गई। बस में सवार यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई।
चालक-परिचालक ने सवार यात्रियों को नीचे उतार कर आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। स्थानीय लोग के मौके पर पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया जा सका, जिससे कोई बड़ी घटना नहीं हुई। परिवहन निगम की बस से यात्री गंतव्य के लिए रवाना हुई।
बस्ती से प्रयागराज के लिए निकली प्राइवेट बस मंगलवार दोपहर 12 बजे टांडा-अकबरपुर मार्ग स्थित कमालपुर गांव के पास पहुंची थी कि अचानक बस के आगे इंजन में आग लग गई। इंजन से धुआं निकलता देख चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए।
इसके बाद तुरंत यात्रियों को सकुशल बस से निकाला गया। चालक ने इंजन का कवर खोलकर यात्रियों की पानी की बोतलें लेकर आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। तब तक आसपास के दुकानदार भी पानी लेकर पहुंच गए।
वहीं, बस्ती से अकबरपुर के लिए आ रही परिवहन निगम की बस में यात्री सवार होकर अकबरपुर डिपो में पहुंचे इसके बाद दोपहर दो बजे प्रयागराज जाने वाली रोडवेज बस से रवाना हुए।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक कुंवर हरिओम श्रीवास्तव ने बताया कि यात्रियों को साधन के लिए भटकना में पड़े दोपहर दो बजे प्रयागराज के लिए एक बस रवाना किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।