Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ambedkar Nagar News: अपहरण का झूठा रचा षडयंत्र, युवती बरामद; पुल‍िस ने आरोपी को क‍िया गिरफ्तार

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 05:39 PM (IST)

    अंबेडकरनगर में एक युवक द्वारा युवती को प्रेम प्रसंग में बहला-फुसला कर ले जाने का मामला सामने आया। पुलिस जांच में अपहरण झूठा निकला। आरोपी मदरसे में पढ़ाता था युवती को कोचिंग देता था। पुलिस ने युवती को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया जो शादीशुदा है। युवती ने बताया कि वह अपनी मर्जी से गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    पुलिस लाइन में आरोपित के बारे में जानकारी एएसपी श्याम देव (दाएं)।- जागरण

    संवाद सूत्र, अंबेडकरनगर। कार सवार युवक ने युवती को प्रेम-प्रसंग में बहला-फुसला कर ले गए थे। जांच में पुलिस ने असलहे के बल पर अपहरण का मामला झूठा पाया। आरोपित युवक मदरसे में और छात्रा को कोचिंग पढ़ाता था। पुलिस ने युवती को बरामद करते हुए आरोपित को गिरफ्तार किया। आरोपित संतकबीरनगर जिले का है, जो शादीशुदा है। घटना में प्रयुक्त कार को भी बरामद किया है। पुलिस को यह जानकारी काल डिटेल और सफलता सीसी फुटेज के माध्यम से मिली। गलत सूचना देने वालों पर भी पुलिस शिकंजा कसने की तैयारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जहांगीरगंज के अल्पसंख्यक बाहुल्य गांव की युवती गुरुवार को दोपहर में अपनी सगी और तीन अन्य चचेरी बहनों के साथ बाजार के लिए निकली थी। यहीं से अपहरण का षडयंत्र रचा गया था। गांव से थोड़ी ही दूर मुख्य सड़क पर सभी पहुंची ही थी कि कार से पहुंचे अज्ञात बदमाशों ने सभी को बीच रास्ते में रोक लिया। युवती को जबरन खींच कर वाहन में बैठा लिया। साथ में मौजूद बहनों ने शोर मचाया, लेकिन तब तक आरोपित युवती को कार से लेकर गांव की तरफ और फिर एक मोड़ से कटकर माडरमऊ-बिड़हर रोड होते हुए भाग गए। युवती की बहन ने फोन कर भाई को घटना की जानकारी दिया और भागते हुए सभी घर पहुंची।

    पुलिस ने नाकेबंदी की, लेकिन तत्समय सफलता नहीं मिली। पीड़ित परिवार के साथ ग्रामीण थाने पर पहुंच गए और त्वरित कार्रवाई की मांग की। युवती के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया। पुलिस ने सीसी फुटेज खंगालते हुए युवती के मोबाइल नंबर का काल डिटेल खंगाला। इसके आधार पर पुलिस ने आरोपित की शिनाख्त की। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपित को मंसूरगंज मोड़ पर बिड़हर बाजार से सफेद कार से युवती को बरामद किया। आरोपित को हिरासत में लिया गया। आरोपित की पहचान संतकबीरनगर जिले के धनघटा के पोखर भिट्वा के निसार खां के रूप में हुई। पूछताछ के दौरान षडयंत्र का पता चला। थानाध्यक्ष अजय यादव ने बताया कि आरोपित को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।

    पहले से परिचित थी युवती

    पुलिस की पूछताछ में युवती ने बताया कि वह युवक से पूर्व से ही परिचित थी। अपनी मर्जी से साथ गई थी। कोई जबरदस्ती नहीं की गई है। पुलिस ने दर्ज मुकदमे की धारा परिवर्तित कर युवती का बयान दर्ज किया। मेडिकल परीक्षण समेत अन्य कार्रवाई में पुलिस जुटी है।

    पुलिस की जांच में अपहरण का मामला गलत पाया गया। असलहा का प्रयोग नहीं किया गया है। घटना में एक ही युवक शामिल था, जो शादीशुदा है, जांच में जो भी बिंदु सामने आएंगे विवेचना में शामिल किया जाएगा।- श्यामदेव, एएसपी (पूर्वी)