Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नौकरी के नाम पर जालसाजों का शिकार बन रहे युवा बेरोजगार, फर्जी वीजा और टिकट में देकर ऐंठ रहे हैं लाखों

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 07:16 PM (IST)

    युवा नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं। विदेश में नौकरी का सपना देखने वाले बेरोजगारों को जालसाज फर्जी वीजा टिकट देकर लाखों रुपये ठग रहे हैं। ग्रामीण और कमजोर वर्ग के युवा रोजगार की तलाश में इनका शिकार बन रहे हैं। पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।

    Hero Image
    सीओ कार्यालय परिसर में बना साइबर थाना -जागरण

    संवाद सूत्र, अंबेडकरनगर। युवा नौकरी के नाम पर ठगी का शिकार हो रहे हैं। विदेश में अच्छी नौकरी पाने का सपना लेकर घरों से निकले बेरोजगारों को नौकरी के नाम पर धोखा मिल रहा है। जालसाज लाखों रुपये ठग रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई मामलों में फर्जी वीजा और टिकट देकर तो कहीं विदेश भेजने के बाद काम न दिलाकर ठगा जा रहा है। ग्रामीण व कमजोर वर्ग के युवा रोजगार की आस में जालसाजों का शिकार बन रहे हैं। पुलिस मामलों में केस दर्ज कर जांच कर रही है।

    केस एक

    बेवाना के ज्ञानपुर गांव के अरुण पाल, जौनपुर जिले के शाहगंज के रामपुर गांव के सगे भाई अशोक कुमार पाल, संतोष कुमार पाल को विदेश (कुबैत) भेजकर सपना नामक लड़की के मोबाइल नंबर पर बातचीत अच्छा काम दिलाने की बात कही। युवकों के वाट्सएप नंबर पर फर्जी टिकट व वीजा भी भेज दिया। इसके बदले 75 हजार रुपये आनलाइन एकाउंट में लिए। युवकों के एयरपोर्ट पहुंचने पर पता चला कि वीजा व टिकट फर्जी है। साइबर थाने की पुलिस ने केस दर्ज किया है।

    केस दो

    जलालपुर के इस्मापुर गांव के युवक दानियाल विदेश जाना चाहते थे। उनकी जान-पहचान टांडा के मो. साजिद, मो. दानिश व मो. कामरान से थी। वे अब्दुल मन्नान के संपर्क में थे, जो नौकरी के लिए युवकों को विदेश भेज रहे थे। दानियाल ने अब्दुल मन्नान के मोबाइल पर बात करने के बाद एडवांस में अकबरपुर तहसील तिराहे पर 30 हजार रुपया दिए।

    एक लाख 80 हजार रुपये व्यवस्था करने को कहा। इसके बाद युवक ने आनलाइन व नकद रुपया दिया। आरोपित ने फर्जी बीजा व हवाई जहाज का टिकट बनवाकर गत अप्रैल माह में दिल्ली एयरपोर्ट ले गया। इसके बाद भाग गया। कर्मचारियों ने टिकट देखा तो उसे फर्जी बताया। अकबरपुर पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।

    केस तीन

    गोरखपुर जिले के सोनाई खुर्द के जयराम गौड़ ने राजेसुल्तानपुर के पदुमपुर बाजार में एक व्यक्ति से विदेश जाने के लिए संपर्क किया। नकद व आनलाइन एक लाख 70 हजार रुपये दिए। हवाई जहाज का टिकट और वीजा दिया।

    निर्धारित तिथि 19 अगस्त को विमान में उड़ान भरने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचा तो चेकिंग में टिकट और वीजा फर्जी निकला। ऐसा ही कुछ गोरखपुर जिले के अरसोपार बांसगांव के कन्हैयालाल के साथ भी हुआ है। एक लाख 74 हजार रुपये ठग लिया गया।

    गाजीपुर जिले के कासिमाबाद नसीरुद्दीनपुर के चंद्रशेखर, बिरनो पिपरा के सगे भाई विद्याधर सिंह चौहान, शिवकुमार सिंह चौहान चार लाख 38 रुपये ठगी का शिकार हुए हैं। मऊ जिले के हालधरपुर उमरपुर के राम प्रकाश चौहान ने संचालकों को दो लाख रुपये दिए थे। इनका भी टिकट व वीजा फर्जी पाया गया। इसी प्रकार आसपास के अन्य जिलों के भी लोग ठगी का शिकार हो चुके हैं। इस मामले में राजेसुल्तानपुर पुलिस कार्रवाई में जुटी है।

    विदेश भेजने के पर बेरोजगार युवाओं को ठगने वाले जालसाज एजेंटों के खिलाफ शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज किया गया है। कोई भी युवक या व्यक्ति किसी को बिना जांच पड़ताल के रुपये न दें।

    हरेंद्र कुमार, एएसपी