यहां बन रहा है उत्तर प्रदेश का नया इंडस्ट्रियल जोन, जमीन खरीदने की दौड़ शुरू
अंबेडकरनगर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के निकट औद्योगिक हब विकसित किया जा रहा है। अकबरपुर और जलालपुर में भूमि का बैनामा पूरा हो गया है और निवेशकों को भूमि आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। रिलायंस ग्रुप बेवाना में बायो एनर्जी प्लांट स्थापित कर रहा है जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। अदाणी ग्रुप भी अनाज भंडारण गोदाम बना रहा है।

जागरण, संवाददाता, अंबेडकरनगर। औद्योगिक हब बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। एकीकृत विनिर्माण एवं लाजिस्टिक क्लस्टर (आइएमएलसी) के तहत अकबरपुर और जलालपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे व गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के निकट विकसित हो रहे औद्योगिक कारिडोर धीरे-धीरे धरातल पर आकार लेने लगे हैं।
कारिडोर के लिए दोनों तहसीलों में किसानों से भूमि का बैनामा लगभग पूरा कर लिया गया है। अब निवेशकों को भूमि आवंटन की प्रक्रिया को शुरू कर दी गई, जल्द ही उद्यम स्थापित होंगे, जिसके साथ ही यहां रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
अकबरपुर तहसील में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के निकट बेवाना, जगदीशपुर मुस्लिमपुर व खानजहांपुर में 231.20 हेक्टेयर भूमि में विकसित हो रहे औद्योगिक कारिडोर में 4,950 रुपये स्क्वायर मीटर की दर से जमीन निवेशकों को दी जाएगी। इसी तरह जलालपुर तहसील में गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के निकट नूपुर कला, अजमलपुर व गौरीगड़ा में 146.48 हेक्टेयर भूमि में दूसरे औद्योगिक कारिडोर में 4,800 रुपये स्क्वायर मीटर की दर निवेशकाें के लिए निर्धारित की गई है।
जिला उद्योग विभाग इन्वेस्टर्स समिट में प्रस्ताव देने वाले निवेशकों से संपर्क स्थापित कर भूमि आवंटन पूरा कराने में जुट गया है। उद्यमियों को भूमि का आवंटन कराने के बाद विभाग इसे यूपीडा को सौंप देगा। यूपीडा यहां सड़क, बिजली, पानी आदि की व्यवस्थाएं उपलब्ध कराएगा, जिसके साथ ही उद्यम की स्थापना शुरू हो जाएगी।
मुख्यमंत्री उद्यमी मित्र अखिलेश पटेल ने बताया कि ट्रक बाडी पार्टस निर्माण के लिए जनपद के बसखारी की श्याम इंडस्ट्री, पड़ोसी देश नेपाल की यशोद्धा फूड प्राइवेट लिमिटेड, दवा की फैक्ट्री के लिए वाराणसी, जलालपुर, भियांव के निवेशकों के साथ आजमगढ़ के अभिषेक मिश्र के प्लोर मिल के लिए भूमि का आवंटन किया जा रहा है।
\Bदिसंबर तक शुरू होगा रिलांयस बायो एनर्जी प्लांट :\B बेवाना के सस्पना गांव में 25 एकड़ भूमि पर रिलांयस ग्रुप बायो एनर्जी प्लांट की स्थापना कर रहा है। यहां चहारदीवारी का निर्माण लगभग पूरा हो गया है। रिलांयस यहां कृषि वेस्ट जैसे पराली, गन्ने की खोई, भूसी आदि किसानों से खरीद कर ग्रीन गैस तैयार करेगा।
प्लांट में प्रतिदिन 22 टन गैस तैयार होगी, जिसके लिए प्रतिदिन उसे 160 टन कृषि वेस्ट की आवश्यकता होगी। कंपनी जल्द ही किसानों से कृषि वेस्ट की खरीदारी शुरू करेगी। दिसंबर माह से यहां ग्रीन गैस का उत्पादन शुरू होगा।
भीटी के सेहरा जलालपुर बन रहा अनाज भंडारण गोदाम
भीटी के सेहरा जलालपुर गांव में अदाणी ग्रुप का अनाज भंडारण गोदाम बन रहा है। कंपनी द्वारा भूजल दोहन सहित अन्य विभागों अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया है।
10 हजार से अधिक को मिलेगा प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार
रिलायंस के बायो एनर्जी प्लांट का संचालन शुरू होने के बाद प्रत्यक्ष रूप से एक हजार तथा अप्रत्यक्ष रूप से 10 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। वहीं औद्योगिक कारिडोर में उद्यम स्थापना पर 30 हजार से अधिक युवाओं को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर मिलेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।