Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ambedkar Nagar News: भदोही गांव में लंपी वायरस का प्रकोप, 15 गोवंशीय पशु संक्रमित; तीन की मौत

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 04:19 PM (IST)

    अंबेडकरनगर में मौसम में बदलाव के कारण संक्रामक बीमारियां फैल रही हैं जिससे पशुपालक परेशान हैं। रामपुर में बर्ड फ्लू के बीच गोवंशीय पशुओं में लंपी वायरस का प्रकोप बढ़ गया है भदोही गांव में डेढ़ दर्जन से अधिक पशु संक्रमित हो गए हैं। वैक्सीन की कमी से पशुपालक निराश हैं लेकिन विभाग ने जल्द टीकाकरण शुरू करने का आश्वासन दिया है।

    Hero Image
    जलालपुर के भदोई गांव में लंपी वायरस से ग्रस्त गाय का बछड़ा।- जागरण

    जागरण टीम, अंबेडकरनगर। मौसम में बदलाव के साथ संक्रामक बीमारियां फैलने लगी है। मनुष्यों के साथ मवेशी भी वायरल से ग्रस्त हो रहे हैं। रामपुर में बर्ड फ्लू के बीच ही गोवंशीय पशुओं में लंपी वायरस का प्रकोप बढ़ है। जलालपुर तहसील के भदोही गांव में लंपी वायरस से लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक पशु संक्रमित हो गए हैं। पशुपालक मवेशियों के इलाज को विभाग की तरफ आशा भरी नजरों से देख रहे हैं। वायरस से बचाव के लिए वैक्सीन न होने से वे निराश हैं। हालांकि पशु पालन विभाग का दावा है कि बुधवार शाम तक वैक्सीन आ जाएगी, जिसके बाद गुरुवार से टीकाकरण शुरू कराया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव में तीन पशुपालक संतराम व जंगली की एक एक पशु की मौत हो गई है, जबकि सरजू प्रसाद पांडेय, संजय पांडेय, लक्ष्मण कुमार, सेखई, वकील समेत अन्य पशुपालक के 15 से अधिक गोवंशीय पशु वायरस की चपेट में हैं। सरजू प्रसाद पांडेय के बताया कि शुरुआती दौर में पशुओं को अधिक बुखार आता है उसके बाद शरीर में जख्म हो जा रहा है। चिकित्सकों का दल गांव में नहीं आने के कारण पशुपालक परेशान हैं। एंटी वायरस वैक्सीन की उपलब्धता न होने से पशुपालक हताश और निराश भी हैं। हालांकि वायरस की जानकारी मिलने के बाद पशु पालन विभाग सतर्क है। गांव में चिकित्सकों की टीम को भेजकर जांच कराई जा रही है।

    ये है लंपी वायरस का लक्षण व बचाव

    लंपी वायरस त्वचा रोग भी कहा जाता है, जो संक्रामक रोग है और गोवंशीय पशुओं को होता है। इस बीमारी के कारण पशुओं के शरीर पर गांठे बन जाती हैं, पशु बुखार से ग्रस्त हो जाता है। भूख-प्यास नहीं लगती है। दूध उत्पादन में कमी हो जाती है। पशु चिकित्सकों की सलाह है कि पशु पालकों को अगर गायों में यह लक्षण दिखे तो वे सचेत हो जाएं। वायरस से ग्रस्त पशु को अन्य पशुओं से अलग कर बांधे। पशुशाला को साफ-सुथरा रखें। उन पशुओं का चारा दूसरे पशु को न दें। पशुओं के शरीर में अगर कोई घाव हो तो नीम के पट्टी से धुलाई करें। नीम का लेप भी घाव वाले स्थान पर लगाएं।

    गुरुवार से शुरू होगा टीकाकरण

    मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. अरविंद कुमार ने बताया कि लंपी वायरस से बचाव के लिए वैक्सीन मंगवाई गई है। बुधवार सायं तक वैक्सीन पहुंच जाएगी। गुरुवार से इसका टीकाकरण शुरू किया जाएगा। जनपद में एक लाख 38,948 गाेवंशीय पशुओं को टीका लगाया जाएगा। साथ ही वर्तमान में खुरपका व मुंहपका का टीकाकरण किया जा रहा है। बर्ड फ्लू से बचाव को लेकर पोल्ट्री फार्मों की जांच भी कराई जा रही है।

    यह भी पढ़ें- Ludhiana News: 2 पक्षों में खूनी झड़प, नशा बेचने से रोकने पर बरसाए पेट्रोल बम और ईंट-पत्थर; 4 गाड़ियों के तोड़े शीशे