Ambedkarnagar News : अंबेडकरनगर में सरयू नदी में स्नान करते समय सगे भाई सहित पांच डूबे, तीन को बचाया
Mishap in UP In Ambedkarnagar डूब रहे युवक बब्बर गोरे और अभिषेक को कड़ी मशक्कत कर किसी तरह सही सलामत बाहर निकाला। सगे भाई अजय आजाद व विजय आजाद नदी की लहरों में बह गए। टांडा से बह रही सरयू नदी के महादेव घाट पर शनिवार को हुए दर्दनाक हादसे के बाद से क्षेत्र में सन्नाटा पसरा है।

संवादसूत्र, जागरण, अंबेडकरनगर : अंतिम संस्कार के उपरांत सरयू नदी की जलधारा में नाव से नहाने गए पांच युवक डूबने लगे। चीख सुन स्थानीय गांव के गोताखोर ने नाव के सहारे तीन युवकों को किसी तरह सही सलामत बाहर निकाला। सगे भाई दो युवक नदी में डूब गए। पुलिस गोताखोरों की मदद से दोनों युवकों की तलाश करा रही है, जबकि घाट पर अफरातफरी का माहौल है।
कश्मीरिया मुहल्ले के रामनवल के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए मुहल्ले का सगे भाई युवक अजय आजाद, विजय आजाद, अभिषेक, बब्बर और गोरे महादेवा घाट पहुंचे थे। अंतिम संस्कार के उपरांत पांचों युवक नाव से सरयू नदी के धारा में नहाने चले गए। बताया जा रहा है कि नहाते समय नदी की तेज धारा में पांचों युवक डूबने लगे।
इस दौरान घाट पर अफरा-तफरी मच गई। चीख पुकार सुन डुहिया मुहल्ले का गोताखोर त्रिभुवन यादव तत्काल नाव लेकर घटना स्थल पर पहुंचा। डूब रहे युवक बब्बर, गोरे और अभिषेक को कड़ी मशक्कत कर किसी तरह सही सलामत बाहर निकाला। सगे भाई अजय आजाद व विजय आजाद नदी की लहरों में बह गए। टांडा से बह रही सरयू नदी के महादेव घाट पर शनिवार को हुए दर्दनाक हादसे के बाद से क्षेत्र में सन्नाटा पसरा है।
घटना की जानकारी पर एसडीएम रेनू, सीओ शुभम कुमार, तहसीलदार निखलेश कुमार और कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी भी मौके पर पहुंचे। गोताखोरों की मदद से डूबे युवकों की तलाश शुरू कराई। कोतवाल ने बताया कि गोताखोरों की मदद से डूबे युवकों की तलाश कराई जा रही है। अभी उनका कुछ पता नहीं चला है। एनडीआरएफ की टीम को भी सूचना देकर बुलाया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।