Road Accident: सुलतानपुर में दर्दनाक हादसा; जेसीबी ने मां-बेटे को कुचला, मौके पर तोड़ा दम
अंबेडकरनगर में शनिवार को तीन दर्दनाक हादसे हुए। एक हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई जबकि दूसरे में बीएसएफ का जवान घायल हो गया। सुलतानपुर जिले में भी एक सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई। हादसों से गांव में मातम पसरा है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
संवाद सूत्र, अंबेडकरनगर। शहर में शनिवार को तीन हादसे हुए। पहले हादसे में मां बेटे की मौत हो गई, जबकि दूसरे हादसे में एक बीएसएफ का जवान घायल हो गया। सुलतानपुर जिले में शनिवार को हुए सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत से गांव में मातम पसरा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। एक ही घर में दो लोगों की मौत से आस पास के लोग भी स्तब्ध हैं। फिलहाल, पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
महरुआ के बलईपुर गांव की ऊषा देवी शनिवार को अपने बेटे सौरभ के साथ मोटरसाइकिल से सुलतानपुर जिले के दीवानी न्यायालय में पेशी तारीख पर गई थीं। घर लौटते समय राष्ट्रीय राजमार्ग टांडा-बांदा जयसिंहपुर कोतवाली के बौरा माधवपुर गांव के पास पहुंचे थे कि सामने से एक जेसीबी ने मोटरसाइकिल पर सवार मां बेटे को कुचल दिया। घटनास्थल पर ही दोनों लोगों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर गांव में मातम छा गया। परिजन शव लेने के लिए घर से रवाना हो गए।
इसे भी पढ़ें- UPPCL: यूपी के इस जिले में शुरु हुआ स्मार्ट मीटर लगाने का काम, अब प्रति यूनिट होगा हिसाब
बीएसएफ जवान समेत चार घायल
सड़क हादसों में बीएसएफ जवान समेत चार लोग घायल हो गए। हंसवर के फरीदपुर सैफन गांव के अनिल कुमार के बड़े भाई अनुरुद्ध कुमार बीएसएफ जवान हैं। वह बाजार से घर वापस जा रहा था। धारुपुर गांव के निकट सामने से अज्ञात बाइक सवार ने टक्कर मार दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
कार के नीचे आया युवक
जलालपुर के वाजिदपुर मोहल्ले के विपिन, अजय, जयहिंद बाइक से पट्टी बाजार से वापस घर लौट रहे थे। यह नवानगर के पास पहुंचे थे कि सामने से तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दिया। विपिन कार के नीचे आ गया, जिससे हाथ-पैर के साथ रीढ़ की हड्डी टूट गई, जबकि युवक अजय और जयहिंद गंभीर रूप से घायल हो गए। चालक वाहन छोड़ भाग गया।
डायल 112 ने घायल युवकों को जिला अस्पताल भेजवाया। चिकित्सक ने गंभीर रूप से घायल विपिन को मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर कर दिया। अन्य युवकों को इलाज चल रहा है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को कब्जे में लिया। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर पर विधिक कार्रवाई की जा रही है।इसे भी पढ़ें- UPPCL: क्या वाकई दिवाली पर 24 घंटे मिलेगी बिजली, ट्रांसफार्मर फुंक गया तो क्या होगा?
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।