यूपी के इस जिले में फर्जी पैरामेडिकल कॉलेज का भंडाफोड़, संचालक सहित नौ पर मुकदमा, तीन गिरफ्तार
अमेठी में एक फर्जी पैरामेडिकल कॉलेज का भंडाफोड़ हुआ है। एएनएम छात्राओं के विरोध के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कॉलेज के संचालक प्रिंस उर्फ आजम खान समेत नौ लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य की तलाश जारी है। कॉलेज में पढ़ रहे 214 छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है।

जागरण संवाददाता, अमेठी। शहर में अमेठी इंस्टीट्यूट आफ पैरामेडिकल एंड साइंस कॉलेज बिना मान्यता के संचालित हो रहा था। एएनएम द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने रविवार को कोतवाली पहुंचकर हंगामा काटा, तो फर्जीवाड़े का राजफाश हुआ।
दूसरे दिन प्रथम वर्ष की छात्राओं के हंगामा करने पर पुलिस हरकत में आई और संचालक प्रिंस उर्फ आजम खान समेत नौ लोगों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया। तीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
कार्रवाई के बीच कॉलेज में पढ़ने वाले 214 छात्रों का भविष्य दांव पर है। वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने संस्था के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि ऐसा नहीं होने पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
एएनएम प्रथम वर्ष की छात्राएं सोमवार की सुबह अमेठी इंस्टीट्यूट आफ पैरामेडिकल एंड साइंस कॉलेज पहुंची और प्रवेश के नाम पर वसूले गए 65 से 70 हजार रुपये वापस किए जाने की मांग की।
हंगामा बढ़ने पर पुलिस ने कॉलेज संचालक गंगागंज निवासी प्रिंस उर्फ आजम खान को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के बाद पुलिस संचालक को कॉलेज लेकर पहुंची, जहां छात्राओं व कॉलेज संबंधित अभिलेख जब्त किए।
छात्राओं की शिकायत पर पुलिस ने संचालक आजम खान, विवेक श्रीवास्तव, विजय मौर्य, बृजेश, दिलीप वाजपेयी, रेहान खान, आलीशान, आयुष तिवारी और शैलेंद्र मौर्य के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाल रवि कुमार सिंह ने बताया कि लखनऊ के अर्जुन गंज निवासी आयुष तिवारी, आवास विकास कालोनी निवासी विवेक श्रीवास्तव व गंगागंज निवासी प्रिंस उर्फ आजम खान को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई के बाद चालान न्यायालय जेल भेज दिया गया।
पुलिस टीम ने फर्जी और कूटरचित दस्तावेज छापामारी कर बरामद किए हैं। तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। अन्य की तलाश तथा पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है, जो भी दोषी पाया जाएगा। उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। धोखाधड़ी के शिकार हुए छात्र-छात्राओं के बयान अंकित कर मुकदमे की जांच में शामिल किया जाएगा।
-मनोज मिश्रा, सीओ अमेठी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।