कार्यकर्ताओं की पार्टी है भाजपा: गडकरी
अमेठी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अमेठी के रास्ते अयोध्या को रायबरेली से जोड़ने वाले र

अमेठी : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अमेठी के रास्ते अयोध्या को रायबरेली से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग सहित कई बड़ी परियोजनाओं का लोकर्पण व शिलान्यास करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है। गौरीगंज के जवाहर नवोदय विद्यालय कैंपस में उन्होंने कहा कि यहां वंशवाद और परिवारवाद नहीं है।
आजादी के 70 साल बीतने के बाद भी देश में शिक्षा, चिकित्सा, पानी पीने की व्यवस्था नहीं हो पाई थी। जब देश में अटल जी के नेतृत्व में सरकार बनी तो इस दिशा में काम शुरू हुआ। आज देश के साढ़े छह लाख गांवों में से पांच लाख गांव प्रधानमंत्री सड़क योजना के जरिये पक्की सड़क से जुड़ चुके है। हम जो कहते है वह करते हैं। इस सरकार में यूपी में तीन लाख करोड़ के रोड बनाये गये हैं।
गडकरी ने अमेठी की चर्चा करते हुए कहा कि जो विकास 50 सालों में नहीं हुआ, वह स्मृति के प्रयास से भाजपा की सरकार ने दो सालों में कर दिया है। गडकरी ने अच्छी सड़कों को देश के विकास के लिए जरूरी बताया। उन्होंने कहा कि अमेरिका इसलिए धनी है क्योंकि वहां अच्छी सड़कें हैं। यूपी में फिर से यह सरकार बनी तो प्रदेश में अगले पांच साल में पांच लाख करोड़ की सड़कें बनाएंगे।
गडकरी ने कहा कि अटल युग पुरुष थे। मेरा सौभाग्य है कि मुझे उनका मार्गदर्शन मिला। वे 36 वर्ष की उम्र में महाराष्ट्र सरकार में मंत्री बने। उनके कार्यों की चर्चा अटल तक पहुंची तो उन्होंने दिल्ली बुलाकर उन्हें भारत के छह लाख गांवों को जोड़ने की योजना बनाने को कहा। इसके लिए उनके नेतृत्व में एक समिति बनी। राष्ट्रवाद, अंत्योदय व सुशासन जैसी सोच अटल की ही थी। यह भी मेरा सौभाग्य है कि पार्टी में जिस कुर्सी पर अटल बैठे उसी कुर्सी पर मुझे भी बैठने का मौका मिला।
गडकरी ने अपने विभाग से संबंधित तमाम योजनाओं को विस्तार से गिनाते हुए कहा कि भाजपा की मौजूदा सरकार में देश के सभी बड़े शहरों की दिल्ली से दूरी कम हो गई। आज लोग दिल्ली से साढ़े तीन घंटे में लखनऊ, दो घंटे में हरिद्वार, दो घंटे में चंडीगढ़, छह घंटे में कटरा, आठ घंटे में श्रीनगर और मात्र 12 घंटे में मुंबई पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके मंत्रालय ने 20 हजार करोड़ रुपये की सड़कें अन्य जिलों को अयोध्या से जोड़ने पर खर्च किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।