जिन्हें कुछ नहीं पता वह कर रहे हिन्दुत्व की बात: स्मृति
अमेठी केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति इरानी ने राहुल और प्रियंका पर निशाना साधत

अमेठी : केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति इरानी ने राहुल और प्रियंका पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग अमेठी में आकर अब दम भरते हैं। उन लोगों ने पांच दशक तक अमेठी में राज किया और आज उनके पास एक भी आदमी नहीं है। अपनी सभा में भीड़ जुटाने के लिए छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश व संतकबीर नगर तक से लोगों को बुलाया। स्मृति ने कहा कि अमेठी में जिन लोगों ने मुझे वोट दिया, जन्होंने नहीं दिया, वह सब मेरे हैं। उनके साथ किसी भी तरह की अभद्रता बर्दाश्त नहीं करूंगी।
'भाई-बहन' आये थे और अमेठी के लोगों के साथ धक्का-मुक्की की, यह बर्दास्त नहीं करूंगी।। राजनीति करें, उनका अधिकार है। 50 वर्षों तक इस परिवार ने अमेठी में राज किया, लेकिन किसानों के लिए एक खाद का रैक नहीं ला पाए। अमेठी में मेडिकल कालेज, कृषि विज्ञान केंद्र तब आया जब केंद्र में नरेन्द्र दामोदर मोदी, उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनी। प्रियंका का नाम लिए बिना स्मृति ने कहा कि जो आज यह नारा दे रही है कि मैं 'लड़की हूं लड़ सकती हूं।' आजादी के बाद से लगातार उनकी सरकार रही, लेकिन महिलाओं के लिए एक शौचालय नहीं बनवा पाई।
स्मृति ने कहा कि यह हिदुत्व का अपमान है। जिन्हें कुछ नहीं पता है। अमेठी में आकर वे हिदुत्व की व्याख्या करते हैं। अमेठी मे जो विकास का काम 70 सालों में नहीं हुआ। उसी अमेठी में हमने ढाई वर्षों में 83 हजार करोड़ रुपये का विकास कर दिया। मैं राहुल गांधी को चैलेंज करती हूं वह अमेठी के मंच पर आएं और बताएं कि उनके द्वारा कब और कहां 83 हजार करोड़ का विकास किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।