सेंटा क्लाज ने उपहार बांटकर जीता नौनिहालों की दिल
गौरीगंज क्रिसमस डे पर कान्वेंट स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में नौनिहालों क

गौरीगंज : क्रिसमस डे पर कान्वेंट स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में नौनिहालों का उत्साह देखने को मिला। इसके साथ ही विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं भी हुई।
गौरीगंज-सैठा मार्ग पर चौहनापुर स्थित शेमफोड लिटिल स्टार स्कूल में क्रिसमस कार्निवाल का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें खेलो एवं सीखों के तहत बच्चों के बीच बाल इन द बास्केट, कैच द फिश, रिग इन द पिलर करवाया गया। वहीं अभिभावकों ने फाइंड द किड, आड-इवेन नंबर, बाम्बिग इन द सिटी में हिस्सा लिया। अर्चना तेजभान सिंह ने कहा कि खेलो एवं सीखो कार्यक्रम करने का मुख्य उद्देश्य बच्चों में पढ़ाई की रुचि बढ़ाना है। पढ़ाई रुचिकर होने पर बच्चों एकाग्र होकर समझते है। सेंटा क्लाज बनकर बच्चों ने एक-दूसरे को चाकलेट, केक, टाफी उपहार बांटकर खुशियां मनाई। क्रिसमस ट्री को कई प्रकार के खिलौने, झालर एवं साज-सज्जा के सामान के साथ सजाया, जो बच्चों एवं अभिभावकों को आकर्षित कर रहा था। डायरेक्टर तेजभान सिंह ने कहा कि बच्चों का भविष्य सुनहरा गढ़ने के लिए निरंतर प्रयास जारी रहेगा। इस मौके पर जागृति सिंह, सुदीत्ता, अपर्णा श्रीवास्तव, पूजा सिंह, नीलम मौजूद रही।
बच्चों ने धूमधाम से बनाया क्रिसमस डे: मिसरौली बदलापुर स्थित ब्राईट पर्ल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने धूम धाम से क्रिसमस डे मनाया। इस दौरान बच्चों ने एक दूसरे को उपहार बांटे। प्रबंधक राम विलास मिश्र ने कहा कि लोगों को इशू की तरह सहन शील बनकर दूसरों को खुश रखने का प्रयास करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र मिश्र ने किया। इस मौके पर कृष्णा मिश्र, नीरज मिश्र, रवि यादव, सीमा सिंह, पवन सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
शहर के गंगा इंटरनेशनल स्कूल में क्रिसमस डे कार्यक्रम मनाया गया। बच्चे सेंटा क्लाज के ड्रेस में शामिल होकर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता में हिस्सा लिए। विद्यालय की चैयरमैन लीलावती राय एवं मैनेजिग डायरेक्टर शरदेन्दु राय ने बताया कि हमारे विद्यालय में सर्वधर्म समभाव के तहत हर त्योहार को विद्यालय में बच्चों के साथ मनाया जाता है और बच्चों को उसके महत्व के बारे में समझाया जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।