Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP: पूर्व फौजी समेत परिवार के पांच सदस्यों पर मुकदमा दर्ज, सरकारी जमीन को लेकर क्या है विवाद?

    Updated: Mon, 25 Aug 2025 04:32 PM (IST)

    अमेठी के महोना पूरब गांव में एक पूर्व फौजी और उनके परिवार पर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगा है। लेखपाल की शिकायत पर पुलिस ने परिवार के पांच सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पूर्व फौजी ने रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है जबकि तहसीलदार ने पूरे परिवार पर मुकदमा दर्ज करने पर सवाल उठाया है।

    Hero Image
    पूर्व फौजी समेत परिवार के पांच सदस्यों पर मुकदमा दर्ज।

    जागरण संवाददाता, अमेठी। महोना पूरब के पूरे फल्लू पाण्डेय गांव स्थित खलिहान की भूमि पर अवैध तरीके से कब्जा कर मकान बनाया जा रहा था। लेखपाल की शिकायत पर पुलिस ने गांव निवासी पूर्व फौजी व उनके परिवार के अन्य चार सदस्यों के खिलाफ सार्वजनिक सम्पत्ति निवारण अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्षेत्रीय लेखपाल राम समुझ का आरोप है कि पूर्व फौजी सालिक राम उनके पुत्र तेज बहादुर, शिवशंकर, बहू माया देवी व 22 वर्षीय पुत्री कौशिकी पाण्डेय ने अवैध तरीके से गांव की सुरक्षित भूमि पर मकान बनाकर कब्जा कर लिया।

    जबकि पूर्व फौजी का कहना है कि उनके द्वारा अपनी बाग में निर्माण कराया गया है। इतना ही नहीं एक पखवाड़ा पहले वह पुलिस व लेखपाल पर रिश्वत मांगने का आरोप लगा चुके हैं। जब उन्होंने रिश्वत देने से मना कर दिया, तो दो दारोगा व चार सिपाही घर आकर उसे व उसके परिवार के लोगों को अपमानित भी किया।

    उसके बदले पुलिस ने लेखपाल से शिकायती पत्र लेकर परिवार के पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर दिया। तहसीलदार राहुल सिंह ने बताया कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने वाले परिवार के मुखिया के नाम मुकदमा होना चाहिए।

    यदि पति, पत्नी व पुत्री को मुकदमे में प्रतिवादी बनाया गया है, तो ऐसा नहीं होना चाहिए। थानाध्यक्ष अभिनेष कुमार बताते हैं कि एक ही परिवार के पांच लोगों पर लेखपाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आगे की कार्रवाई तहसील प्रशासन को करनी है।