Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amethi News: मारपीट में साथ न देने से क्षुब्ध युवक ने दोस्त को भोंका चाकू, मौत

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 04:04 PM (IST)

    अमेठी के जामो में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतक राजेश कुमार वर्मा और आरोपी राम बहादुर पासी दोस्त थे। 6 अगस्त को दोनों शराब पीने गए थे जहाँ राम बहादुर का किसी से झगड़ा हुआ और राजेश ने उसका साथ नहीं दिया। इसी बात से नाराज़ होकर राम बहादुर ने राजेश की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

    Hero Image
    घटनास्थल पर रोती बिलखती पत्नी को संभालते लोग व कार्रवाई का आश्वासन देते कोतवाल।- जागरण

    संवाद सूत्र, जामो (अमेठी)। मारपीट में साथ न देने पर युवक ने अपने ही दोस्त को चाकू भोंक कर घायल कर दिया। आनन-फानन में इलाज के लिए सीएचसी जगदीशपुर ले जाया गया। जहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद गांव में शांति व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। एएसपी ने मौके का निरीक्षण कर जानकारी ली। वहीं परिवारजन का रो रोकर बुरा हाल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूरे पंचम मजरे पूरे चितई गांव निवासी राजेश कुमार वर्मा व पूरे चितई निवासी राम बहादुर पासी बीती छह अगस्त की देरशाम साढ़े सात बजे पुरैली शराब के ठेका पर गए थे। शराब पीने के दौरान गोरियाबाद निवासी अज्ञात युवक से राम बहादुर की मारपीट हो गई। मारपीट में राजेश कुमार वर्मा ने साथ नहीं दिया। इससे राम बहादुर क्षुब्ध हो गया। घर लौटते समय दोनों दोस्तों में कहासुनी एवं मारपीट हुई। शुक्रवार की सुबह साढ़े छह बजे राजेश कुमार वर्मा नित्य क्रिया के लिए घर से निकला। गांव स्थित चौराहा पर वह चाय पीने लगा।

    चाय की दुकान से 50 मीटर पहले स्थित किराना की दुकान पर राम बहादुर बैठा था। चाय पीने के बाद राजेश घर के लिए जाने लगा, तो राम बहादुर पल्सर बाइक से आया और राजेश पर दो बार चाकू से हमला कर फरार हो गया। चाकू के हमला से घायल युवक लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। आनन-फानन में परिवारजन इलाज के लिए सीएचसी ले गए। जहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया है। मां फूलमती की तहरीर पर पुलिस ने राम बहादुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

    चौराहा पर खड़े तमाशा देखते रहे लोग

    गांव के चौराहा पर चाय की दुकान पर करीब 40-50 ग्रामीण खड़े थे। जब चाकू से हमला हुआ, तो युवक को बचाने की बजाय ग्रामीण तमाशबीन बने रहे। सूचना पर पहुंचे घायल के पुत्र अजीत ने अस्पताल पहुंचाया। जब तक घायल का काफी खून बह गया था। समय पर अस्पताल पहुंचाया गया होता, तो शायद जान बच सकती थी।

    दिहाड़ी मजदूरी से होता था जीविकोपार्जन

    राजेश कुमार वर्मा के पिता का निधन हो चुका है। घर में मां, पत्नी जानकी, पुत्र अजीत, सुदीप, पीयूष व पुत्री खुशी है। परिवारजन के पालन-पोषण के लिए वह दिहाड़ी मजदूरी के साथ खेती करता था।

    चार घंटे में हत्यारोपित को किया गिरफ्तार

    अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। कोतवाल को जल्द से जल्द आरोपित को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।कोतवाल विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में सर्विलांस टीम की मदद से हत्यारोपित को चार घंटे में ही गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। कोतवाल ने बताया कि ठेका के सेल्स मैन के अनुसार छह अगस्त को इन्हीं दोनों में किसी बात को लेकर मारपीट हुई थी। हालांकि जांच चल रही है। आरोपित के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- Free buses on Raksha Bandhan: अमेठी में रक्षाबंधन पर बहनों के ल‍िए चलेंगी 15 स्पेशल बस, मुफ्त कर सकेंगी यात्रा