Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर इंटरसिटी के चालक की कासिमपुर हाल्ट पर हार्ट अटैक से मौत

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 25 Jun 2022 12:32 AM (IST)

    ट्रेन चालक गिरीश चंद्र शर्मा कासिमपुर हाल्ट पर ट्रेन रोककर इंजन की खराबी ठीक कर रहे थे

    Hero Image
    कानपुर इंटरसिटी के चालक की कासिमपुर हाल्ट पर हार्ट अटैक से मौत

    जायस(अमेठी): कासिमपुर हाल्ट स्टेशन पर प्रतापगढ़ से कानपुर जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस(144123) के लोको पायलट की इंजन ठीक करते समय हार्ट अटैक से मौत हो गई। दिल का दौरा पड़ने पर उन्हें 108 एंबुलेंस से फुरसत गंज सीएचसी ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। कासिमपुर में ट्रेन करीब दो घंटे खड़ी रही। रायबरेली से पद्मावत एक्सप्रेस से चार सदस्यीय टीम कासिमपुर पहुंची। इसके बाद इंजन की खराबी दूर की गई। फिर मालगाड़ी से दूसरा चालक आया तब इंटरसिटी एक्सप्रेस गंतव्य की ओर रवाना हुई। इस दौरान रेलवे क्रासिग बंद होने से करीब दो घंटे तक जायस- सलोन मार्ग पर आवागमन नहीं हो सका।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार की सुबह 5 बजकर 51 मिनट पर प्रतापगढ़ से कानपुर जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस कासिमपुर हाल्ट स्टेशन पर पहुंची। दो मिनट बाद जैसे ही ट्रेन चली इंजन में खराबी आ गई तब चालक गिरीश चंद्र शर्मा नीचे उतरकर इंजन ठीक करने लगे। उन्होंने इंजन में आई गड़बड़ी की सूचना अधिकारियों को भी दी। वह ट्रैक पर बैठ कर इंजन बनाने में व्यस्त ही थे कि अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ गया। वह ट्रैक पर ही बेहोश हो गए। ट्रेन के यात्री घटना से घबरा गए। लोग उनकी मदद के लिए दौड़ने लगे। कुछ लोगों ने 108 एंबुलेंस को डायल किया। मौके पर पहुंची एंबुलेंस से उन्हें सीएचसी फुरसतगंज पहुंचाया गया। जहां चिकित्सक डा. विनय कुमार ने ट्रेन चालक को मृत घोषित कर दिया। उधर, इंजन की खराबी दूर करने के बाद रायबरेली से मालगाड़ी से लोको पायलट पारस कुमार कासिमपुर पहुंचे। वह ट्रेन को कानपुर की ओर लेकर रवाना हुए। सीएचसी अधीक्षक डा.एचपी यादव ने बताया कि फुरसतगंज थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हाउस गौरीगंज भेज दिया है। मृतक गिरीश चंद्र शर्मा पारस रामपुर जनापुर जनपद प्रतापगढ़ के रहने वाले थे।