Amroha News: 1 लाख 70 हजार की चरस के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, लंबे समय से मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त था आरोपी
आदमपुर पुलिस ने 1.70 लाख की चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। बछरायूं में बाइक पर स्टंट का वीडियो वायरल होने पर पुलिस जांच कर रही है। हसनपुर में मामूली विवाद में चाकू से हमला हुआ वहीं मंडी धनौरा में नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार हुआ। पुलिस ने सभी मामलों में कार्रवाई शुरू कर दी है।

संवाद सूत्र, ढवारसी। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद द्वारा चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत आदमपुर पुलिस ने एक मादक पदार्थ तस्कर को 170 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग एक लाख 70 हजार रुपये बताई जा रही है। पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान बुद्धा निवासी ग्राम ओगपुरा थाना आदमपुर को पकड़कर तलाशी ली तो उसके पास 170 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार करके चालान कर दिया है। थाना प्रभारी कुमरेश त्यागी ने बताया कि आरोपित लंबे समय से मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त था।
चलती बाइक पर खड़े होकर किया खतरनाक स्टंट, वीडियो प्रसारित
बछरायूं: इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों प्रसारित हो रहा है। जिसमें एक युवक चलती बाइक पर खड़े होकर मौत से खेलने वाला स्टंट करता दिखाई दे रहा है। वीडियो प्रसारित होने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई है। मामले में जांच की जा रही है।
वीडियो रील बनाने के चक्कर में लोग अपनी जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। शुक्रवार को एक युवक का खड़े होकर बाइक स्टंटबाजी का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर दिखाई दिया। वीडियो जब पुलिस तक पहुंचा तो खाकी भी जांच के जुट गई। बताया जा रहा है कि बाइक चलाने वाला युवक थाना क्षेत्र के ग्राम लांबिया का निवासी है। पुलिस उसकी पहचान करने में जुट गई है व उस पर कानूनी शिकंजा कसने की तैयारी की जा रही है। थानाध्यक्ष अमित कुमार तोमर ने बताया कि स्टंट करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। युवक का पता लगा लिया गया है।
मामूली कहासुनी में चाकू से किया हमला
हसनपुर: कोतवाली क्षेत्र के शिकरौली मिलक गांव में गुरुवार रात मामूली बात पर दो पक्षों में कहासुनी के बाद एक युवक ने ग्रामीण के सिर में चाकू से हमला कर दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। गांव निवासी छत्तर सिंह का कहना है कि घर के बाहर हैंडपंप पर पानी पीते समय छीट पहुंचने को लेकर गांव के पदम सिंह ने उनके सिर में चाकू मार दिया। जिसमें वह खून से लहुलुहान हो गए। स्वजन उन्हें लेकर कोतवाली पहुंचे पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर घायल को सीएचसी में भर्ती करा दिया है। प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह ने बताया कि मारपीट के मामले में जांच चल रही है।
नाबालिग से छेड़छाड़, आरोपित गिरफ्तार
मंडी धनौरा: क्षेत्र में नाबालिग से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत पर बिजनौर निवासी आरोपित के खिलाफ पाक्सो एक्ट सहित गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार किया है। क्षेत्र की एक किशोरी के साथ बिजनौर निवासी युवक ने छेड़छाड़ की। घटना की शिकायत स्वजन ने थाने में दर्ज कराई। पुलिस जांच में आरोपित की पहचान प्रिंस निवासी ग्राम छज्जुपुरा, थाना नहटौर, जनपद बिजनौर के रूप में हुई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रिंस को हिरासत में ले लिया और उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक बालेन्द्र कुमार ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।