Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hasanpur News : दारू के नशे में पत्नी को पीट रहा था शख्स, तभी नवजात बच्चे को लगी बेल्ट, गुस्साई भीड़ ने घेरा

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 07:47 PM (IST)

    हसनपुर के एक गांव में नशे में धुत्त पति ने पत्नी को बेल्ट से पीटा गोद में मौजूद बच्चे को भी चोट आई। ग्रामीणों के विरोध पर पति भाग गया। पत्नी ने परिवार बचाने के लिए पुलिस में शिकायत नहीं की। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    पत्नी को पीटते समय बच्चे के लगी बेल्ट। जागरण

    संवाद सहयोगी, हसनपुर । कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में नशे की हालत में पति ने पत्नी की बेल्ट से पिटाई कर दी। आरोप है कि पत्नी की गोद में मासूम बेटा भी था। इस दौरान मासूम बच्चे के भी बेल्ट लग गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधर, महिला की पिटाई होते देख कर मौके पर भीड़ जुट गई। लोगों के डाटने पर पति वहां से खिसक गया। हालांकि, पत्नी ने मामले में पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी है।

    मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव रखेड़ा का है। बताया जा रहा है कि राकेश कुमार शराब पीने का आदी है। गुरुवार को किसी बात पर उसने बेल्ट से पत्नी धनवती की पिटाई कर दी। पत्नी की गोद में मासूम बेटा विराज भी था।

    लोग हुए आक्रोशित

    आरोप है कि बच्चे के भी बेल्ट लग गई। जिससे लोग आक्रोशित हो गए। ग्रामीणों के तेवर देखकर पति वहां से खिसक गया। पत्नी ने परिवार को टूटने से बचाने के चक्कर में पुलिस को मामले की सूचना नहीं दी है।

    प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह ने बताया कि पत्नी और मासूम बेटे को पीटने के मामले में कोतवाली पर कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। हल्का दारोगा को मामले की जांच सौंपी गई है।