Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amroha News: शीशा न सीट, खिड़की भी कबाड़... खस्ताहाल वैन से बच्चों का सफर देखकर चौंके अफसर

    Updated: Sun, 27 Jul 2025 01:05 PM (IST)

    परिवहन विभाग ने एक कंडम वैन को पकड़ा जो बच्चों को स्कूल ले जा रही थी। वैन की हालत बेहद खराब थी जिसके कारण पहले भी कार्रवाई हो चुकी है। विभाग ने स्कूल की मान्यता रद्द करने के लिए अधिकारियों को पत्र लिखा है। इसके अतिरिक्त छह अन्य अनफिट वाहनों का चालान किया गया और तीन को सीज किया गया। विभाग बच्चों की सुरक्षा को लेकर सख्त है।

    Hero Image
    अतरासी में सीज किए गए स्कूल वाहन के साथ एआरटीओ महेश शर्मा। सौ परिवहन विभाग

    जागरण संवाददाता, अमरोहा। परिवहन विभाग का स्कूल वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान शनिवार को भी जारी रहा। इस दौरान टीम को एक ऐसा वाहन मिला जो पूरी तरह से कंडम था। शीशे व सीट टूटी, खिड़की जर्जर, न लाइट व इंडीकेटर। बावजूद इसके बच्चे भरे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इतना ही नहीं उसके चार चालान होने के साथ ही अगस्त 2024 में सीज भी हो चुकी थी। यह वैन अतरासी के एमएच पब्लिक स्कूल में लगी थी। अब परिवहन विभाग ने स्कूल की मान्यता निरस्त करने के लिए डीआइओएस व बीएसए को संस्तुति पत्र भेजा है।

    चार चालान एक बार सीज, फिर भी कंडम वैन से ढोए जा रहे था बच्चे

    शनिवार को परिवहन विभाग की टीम अतरासी में वाहन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान टीम ने एमएच पब्लिक स्कूल की वैन को रोका। उसमें 15 बच्चे सवार थे। टीम ने जब वैन की स्थिति देखी तो वह चौंकाने वाली थी। उसका पिछला शीशा नहीं था। लाइट व इंडिकेटर नहीं थे। भीतर टूटी हुई सीट के साथ ही लकड़ी का तख्ता लगा था। इसके अलावा खिड़कियां भी टूटी हुई थीं तथा रस्सी से बंधी थीं।

    परिवहन विभाग ने स्कूल की मान्यता रद्द करने की संस्तुति की

    चालक आस मोहम्मद से पूछा तो उसने बताया कि स्कूल प्रबंध तंत्र इसी वाहन से बच्चे मंगाते हैं। लिहाजा एआरटीओ महेश शर्मा के वाहन चालक राकेश कुमार ने वैन का स्टेयरिंग संभाला तथा बच्चों को उनके घर छोड़ा। उसके बाद वैन को परिवहन विभाग के कार्यालय लाया गया। जहां उसे सीज कर दिया।

    एआरटीओ ने बताया कि इस वैन के पूर्व में चार चालान हो चुके हैं तथा अगस्त 2024 में सीज भी की गई थी। परंतु बाद में जुर्माना भर कर स्वामी छुड़ा ले गया था। उन्होंने बताया कि इस मामले में लापरवाही बरतने पर स्कूल की मान्यता रद्द करने की संस्तुति करते हुए डीआइओएस व बीएसए को पत्र भेजा है।

    बिना फिटनेस दौड़ रहे छह स्कूली वाहनों का चालान, तीन सीज

    एआरटीओ प्रवर्तन महेश शर्मा के नेतृत्व में अनफिट स्कूली वाहनों के खिलाफ शनिवार को चौथे दिन भी चेकिंग अभियान चलाया गया। छह अनफिट वाहनों का चालान किया जबकि तीन को सीज किया गया। अनफिट स्कूली वाहनों की धरपकड़ के लिए एआरटीओ महेश शर्मा व पीटीओ सुधीर सिंह के नेतृत्व गठित दो टीमों ने शनिवार को जोया व अतरासी क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया।

    इससे वाहन चालकों के बीच हड़कंप मच गया। अनफिट के साथ ही कागजों में कमी पाए जाने पर छह स्कूली वाहनों का चालान किया गया, जबकि तीन वाहनों को सीज करने की कार्रवाई की।

    अनफिट वाहनों पर एक्शन

    एआरटीओ महेश शर्मा ने बताया कि कुल नौ वाहनों अनफिट वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। सीज किए वाहनों में सवार छात्रों को पहले सुरक्षित घर पहुंचाया गया। उन्होंने कहा कि बिना फिटनेस से स्कूली वाहनों को सड़कों पर नहीं चलने दिया जाएगा। बच्चों की सुरक्षा को लेकर स्कूली वाहनों पर कार्रवाई जारी रहेगी।

    ये भी पढ़ेंः कुर्सी के लिए सपा में घमासान, हाथापाई और हंगामा... राष्ट्रीय महासचिव के सामने मंच पर भिड़े सपाई

    ये भी पढ़ेंः Illegal Conversion Racket: '2050 तक भारत में इस्लाम फैलाने की योजना', अवैध मतांतरण गिरोह का सिग्नल पर संवाद