Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के 50000 किसानों के लिए खुशखबरी, फार्मर रजिस्ट्री होगी आसान

    Updated: Fri, 21 Nov 2025 07:01 PM (IST)

    अमरोहा में आधार और खतौनी में नाम अलग होने से किसान फार्मर रजिस्ट्री नहीं करा पा रहे थे। राजस्व परिषद के आदेश से अब 50 हजार किसानों को राहत मिलेगी, क्योंकि वे खतौनी में आधार के अनुसार नाम दर्ज करा सकेंगे। इससे फार्मर रजिस्ट्री की प्रक्रिया में तेजी आएगी और किसान विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, अमरोहा। आधार व खतौनी में नाम व अन्य पता बेमेल होने की वजह से जो किसान फार्मर रजिस्ट्री के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे थे, उनके लिए उम्मीद किरण जगी है। यदि सबकुछ ठीक रहा तो जल्द ही ऐसे किसान अपने आधारकार्ड में अंकित नाम को खतौनी में दर्ज करवा सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्व परिषद के आदेश जारी करते ही जिले के करीब 50 हजार किसानों की समस्या निस्तारित हो जाएगी। उनको इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। इसके बाद फार्मर रजिस्ट्री के आवेदन में किसी भी तरह की दिक्कत नहीं आएगी।

    सरकार ने जनपद में 1.98 लाख किसानों की फार्मर रजिस्ट्री कराने का लक्ष्य कृषि विभाग को आवंटित किया है लेकिन, अभी तक 1,19,740 किसानों की ही फार्मर रजिस्ट्री बनी है। चूंकि आधार से खतौनी में चढ़े नाम, पते आदि पुष्ट नहीं हो पा रहे हैं। जिसकी वजह से किसान आवेदन नहीं कर पा रहे हैं।

    इससे फार्मर रजिस्ट्री बनाने की रफ्तार धीमी पड़ गई है। अब राजस्व परिषद ने जनपद के ऐसे 50 हजार किसानों के मन में नई उम्मीद जगाई है। उसके द्वारा किसानों अपनी खतौनी में आधारकार्ड के अनुसार नाम संशोधन करने की सुविधा उपलब्ध करवाने की प्रकि्रया चल रही है। हालांकि, अभी कोई शासनादेश जारी नहीं हुआ है। इसका आदेश जारी होते ही किसान फार्मर रजिस्ट्री को आवेदन कर सकेंगे। ई-केवाईसी भी करवा सकेंगे।

    किसानों की डिजिटल डायरी है फार्मर रजिस्ट्री
    सरकार ने एग्रीस्टैक योजना के तहत किसानों को डिजिटल पहचान देने के लिए कदम उठाया है। इसमें किसान, उसकी जमीन का विवरण, प्रत्येक कृषि भूखंड व उस पर बोई गई फसलों का विवरण डिजिटल रूप में संकलित किया जा रहा है।

    आधार की तरह उनको 11 अंकों की एक यूनिक आइडी आवंटित की जाएगी। इससे किसान डिजिटल रूप में अपनी पहचान प्रमाणित कर सकेंगे। फार्मर रजिस्ट्री किसानों की डिजिटल डायरी होगी। अभिलेख लेकर किसानों को घूमने की जरूरत नहीं होगी। माेबाइल के जरिए ही वह पूरा ब्योरा देख सकेगा।

    किसान उठा सकेंगे विभिन्न योजनाओं का लाभ
    फार्मर रजिस्ट्री के जरिए भविष्य में किसान पीएम किसान सम्मान निधि, केसीसी बनवाने, जमीन क्रय-विक्रय करने, जमीन नामांतरण कराने, ऋण लेने, पीएम फसल बीमा योजना, पीएम सूर्यघर योजना, आयुष्मान योजना, डिजिटल वेरीफिकेशन व रिकार्ड अपडेशन के लिए आदि का लाभ उठा सकेंगे।

    फार्मर रजिस्ट्री बनवाने में किसानों के सामने बेमेल नाम व पता की समस्या आ रही है। यदि राजस्व परिषद खतौनी में आधारकार्ड के हिसाब से नाम संशोधन की सुविधा देती है तो उससे किसानों को लाभ मिलेगा। फार्मर रजिस्ट्री की रफ्तार तेज हो जाएगी। -डा.रामप्रवेश, उपनिदेशक कृषि