Ganga Expressway: गंगा एक्सप्रेसवे बनकर तैयार, अब सिर्फ इतने घंटे में मेरठ से प्रयागराज का होगा सफर
Ganga Expressway Update | अमरोहा में मेरठ-प्रयागराज गंगा एक्सप्रेसवे बनकर तैयार है फिनिशिंग का काम बाकी है। एक महीने में वाहन दौड़ने लगेंगे। एक्सप्रेसवे से मेरठ और प्रयागराज का सफर आसान होगा। साथ ही औद्योगिक गलियारे के लिए भूमि अधिग्रहण जारी है। नवंबर तक एक्सप्रेसवे के शुरू होने की संभावना है। गंगा एक्सप्रेसवे बनने से लोगों को बहुत आसानी होगी।

जागरण संवाददाता, अमरोहा। Ganga Expressway | मेरठ से प्रयागराज तक बनाए जा रहे गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है। हसनपुर तहसील क्षेत्र में गंगा एक्सप्रेसवे बनकर तैयार हो चुका है। अब केवल फिनिशिंग का कार्य चल रहा है। वो, भी अंतिम चरण में है। एक महीने वाले हाईवे पर वाहन भी दौड़ने लगेंगे।
अमरोहा जनपद की हसनपुर तहसील क्षेत्र में 23.60 किमी लंबे गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण पूर्ण किए जाने की तारीख 12 अक्टूबर 2025 प्रस्तावित है। यहां, पर संपूर्ण गंगा एक्सप्रेसवे पर सड़क बनकर तैयार हो गई है। प्रकाश व्यवस्था के लिए लाइटिंग का कार्य भी पूर्ण हो चुका है।
गंगा एक्सप्रेसवे के ऊपर से बरसात का पानी नीचे उतारने के लिए पाइप लाइन का कार्य भी पूर्ण किया जा चुका है। मंगरौला में हसनपुर रहरा मार्ग के ऊपर ओवरब्रिज तथा टी प्वाइंट बनकर तैयार किया जा चुका है। टी प्वाइंट के दोनों ओर चार स्थानों पर टोल बूथ बनाए जा चुके हैं।
गंगा पर पाइंदापुर में पुल बनकर तैयार किया जा चुका है। अधिकारियों के मुताबिक बरसात की वजह से कुछ फिनिशिंग का कार्य रूका हुआ था। जिसे अगले एक माह के अंदर समाप्त कर लिया जाएगा। हालांकि, सूत्रों के मुताबिक मेरठ से प्रयागराज तक 594 किमी लंबा गंगा एक्सप्रेसवे के नवंबर में चालू होने की संभावना है।
मेरठ से प्रयागराज की राह होगी आसान
गंगा एक्सप्रेसवे चालू होने मेरठ से प्रयागराज तक की राह आसान हो जाएगी। अमरोहा के लोग जहां, मेरठ और प्रयागराज का सफर आसानी से कर सकेंगे। वहीं प्रयागराज एवं उसके आसपास के जनपदों के भक्तों को ऐतिहासिक तिगरी मेला तक पहुंचने के लिए भी गंगा एक्सप्रेसवे का रास्ता बहुत आसान हो जाएगा।
इसी तरह से मेरठ, हापुड़ तथा अमरोहा के लोगों को प्रयागराज संगम में आस्था की डुबकी लगाने की राह भी काफी आसान हो जाएगी।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के वादकारियों एवं अधिवक्ताओं को प्रयागराज हाईकोर्ट का सफर भी आसान हो जाएगा। यहां के वादकारी सुबह को घर से निकलने के बाद प्रयागराज में अपने मुकदमों की पैरवी करके रात तक आसानी से घर लौट सकेंगे।
औद्योगिक ग्रीन गलियारा को भूमि की खरीद धीमी
हसनपुर: गंगा एक्सप्रेसवे के नजदीक औद्योगिक ग्रीन गलियारा की स्थापना के लिए अभी भूमि की खरीद का कार्य पूरा नहीं हो सका है। भूमि का सर्किल रेट बढ़ाने की मांग को लेकर किसान बैनामा कराने में लेट लतीफी कर रहे हैं। मंगरौला, दौलतपुर कला तथा रूस्तमपुर खादर के रकबे में 2200 बीघा भूमि की खरीद किया जाना प्रस्तावित है। जिसके सापेक्ष अभी महज करीब 60 प्रतिशत भूमि की खरीद हो सकी है।
अमरोहा जनपद में गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण पूर्ण हो चुका है। यहां पर थोड़ा फिनिशिंग का कार्य शेष है जिसे अगले एक माह में पूरा कर लिया जाएगा। मेरठ से प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेसवे नवंबर माह में चालू होने की संभावना है।
- राकेश कुमार मोगा, अधिशासी अभियंता
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।