यूपी के इस जिले में गंभीर दिव्यांग छात्रों को डीबीटी से दी जाएगी प्रोत्साहन राशि, 6 हजार वार्षिक मिलेंगे
अमरोहा के बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में पढ़ने वाले दिव्यांग छात्रों को सरकार डीबीटी के माध्यम से वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। गंभीर रूप से दिव्यांग छात्रों को 6000 रुपये और अन्य दिव्यांग छात्रों को 2000 रुपये वार्षिक प्रोत्साहन राशि मिलेगी। इस धनराशि का उपयोग स्कूल आने-जाने में किया जा सकेगा। जिले के 310 दिव्यांग छात्रों को यह लाभ मिलेगा जिससे उनकी शिक्षा में मदद मिलेगी।

जागरण संवाददाता, अमरोहा। बेसिक परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले दिव्यांगों को सरकार शीघ्र ही डीबीटी के जरिये दो-दो हजार व गंभीर रूप से दिव्यांगों को छह हजार रुपये वार्षिक प्रोत्साहन राशि उनके खातों में उपलब्ध कराएगी। दिव्यांग इस धनराशि का स्कूल आने-जाने व अन्य जरूरत पूरा करने में खर्च कर सकेंगे।
बेसिक शिक्षा विभाग के आंकड़ों के मुताबिक जनपद में प्राथमिक एवं उच्च 1264 विद्यालय संचालित है। विद्यालयों में वर्तमान में करीब 1.1 लाख बच्चे पंजीकृत हैं। इनमें से 310 विद्यार्थी दिव्यांग है। जिसमें 150 गंभीर व 160 सामान्य रूप से दिव्यांग छात्र-छात्राएं शामिल हैं।
जिन्हें स्कूल आने-जाने में परेशानी होती है। लिहाजा शासन की तरफ से दिव्यांग छात्र-छात्राओं को 12 लाख 20 हजार की प्रोत्साहन राशि उनके खातों में डीबीटी के जरिये उपलब्ध कराई जाएगी।
जिला समन्वयक प्रशांत कुमार ने बताया कि गंभीर रूप से दिव्यांगों को दस माह के लिए छह हजार रुपये व अन्य दिव्यांगों के खातों में दो-दो हजार रुपये उपलब्ध कराए जाएंगे।
इस धनराशि से दिव्यांग अपने घर से स्कूल और स्कूल से घर जाने के लिए खर्च कर सकेंगे। प्रोत्साहन राशि 15 दिन के अंदर मिलने की उम्मीद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।