तांगा लेकर सड़क पर पहुंच गया था ईंट भट्ठा पर बिदका घोड़ा, बाइक सवार लेखपाल की मौत
अमरोहा के नौगावां सादात में ईंट भट्ठे से बिदका घोड़ा तांगा लेकर सड़क पर आ गया जिससे बाइक सवार लेखपाल केशव शरण की मौत हो गई। वह फतेहपुर के रहने वाले थे और नौगावां सादात तहसील में तैनात थे। डीएम निधि गुप्ता वत्स ने अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संवाद सूत्र, नौगावां सादात। ईंट भट्ठे पर बिदका घोड़ा तांगा लेकर सड़क पर पहुंच गया। तांगे से टकरा कर बाइक सवार लेखपाल की मौत हो गई। वह मूल रूप से फतेहपुर जनपद के रहने वाले थे और नौगावां सादात तहसील में तैनात थे। लेखपाल की मौत की सूचना मिलने पर डीएम निधि गुप्ता वत्स ने भी जिला अस्पताल पहुंच कर घटना की जानकारी ली। पीड़ित स्वजन को सांत्वना दी।
मंगलवार को यह हादसा अमरोहा नौगावां सादात क्षेत्र में अमरोहा रोड पर रोड पर गांव बादशाहपुर के सामने हुआ। यहां पर ईंट भट्ठा स्थित है। जिस पर श्रमिक घोड़ा तांगा से ईंट ढोहते हैं। मंगलवार सुबह लगभग 10 बजे एक श्रमिक का घोड़ा बिदक गया तथा वह तांगा सहित सड़क की तरफ दौड़ पड़ा। उसी समय नौगावां सादात तहसील में तैनात लेखपाल केशव शरण बाइक पर सवार होकर अमरोहा स्थित आवास से तहसील जा रहे थे। उन्होंने हेलमेट भी लगाया हुआ था। सड़क पर आए घोड़ा तांगा ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर होते ही केशव शरण सड़क पर गिर गए। राहगीरों ने फौरन एंबुलेंस बुला कर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया। परंतु उनकी मौत हो चुकी थी।
लेखपाल केशव शरण मूल रूप से जनपद फतेहपुर के थाना चांदपुर के गांव भगौनापुर के रहने वाले थे। उन्होंने 27 जून 2016 को अमरोहा जनपद में आमद कराई थी और 4 जुलाई 2016 को नौगावां सादात तहसील में उनकी तैनाती हुई थी। वर्तमान में वह पत्नी रश्मी, बड़े बेटे राघव उमराव तथा कृष्ण उमराव के साथ अमरोहा नगर की आशियाना कालोनी में किराए के मकान में रह रहे थे।
साथी लेखपाल की मौत की सूचना मिलने पर नौगावां सादात तहसील का स्टाफ भी जिला अस्पताल पहुंच गया। डीएम निधि गुप्ता वत्स ने भी जिला अस्पताल पहुंच कर घटना की जानकारी ली। सीओ अवधभान भदौरिया ने बताया कि इस मामले में स्वजन की तहरीर के बाद प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।