Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Heart Attack : बिजली विभाग के टीजी टू समेत तीन लोगों की हार्ट अटैक से मौत, हर कोई हैरान

    Updated: Sun, 04 Feb 2024 02:21 AM (IST)

    पूर्व प्रधान ने अपने पीछे चार बेटे छोड़े हैं। बगैर किसी कानूनी कार्रवाई किए दोनों का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया है। उधर थाना व गांव डिडौली में रहने वाले चंद्रपाल सिंह पकौड़ी बेचने का काम करते थे। शुक्रवार रात उनके सीने में तेज दर्द हुआ तो स्वजन उन्हें निजी चिकित्सक के यहां ले गए। परंतु उनकी मौत हो चुकी थी।

    Hero Image
    Heart Attack : बिजली विभाग के टीजी टू समेत तीन लोगों की हार्ट अटैक से मौत, हर कोई हैरान

    संवाद सूत्र, पतेई खादर (हसनपुर) : बिजली विभाग में तैनात टीजी टू तथा पूर्व प्रधान की शुक्रवार रात हार्ट अटैक से अचानक मृत्यु हो गई। एक रात में गांव में दो लोगों की मृत्यु होने से शोक की लहर दौड़ गई। जबकि डिडौली में भी एक व्यक्ति की मृत्यु हार्टअटैक से हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रहरा थाना क्षेत्र के गांव पतेई खादर निवासी 42 वर्षीय चेतराम सिंह जनपद मेरठ के परतापुर बिजली उपकेंद्र पर टीजी टू के पद पर तैनात थे। वह परिवार के साथ मेरठ में रहते थे। शुक्रवार रात करीब 11 बजे अचानक हार्ट अटैक होने से उनकी मृत्यु हो गई।

    उन्होंने अपने पीछे पत्नी ममता देवी के अलावा तीन बेटी एवं एक बेटे को छोड़ा है। शनिवार सुबह मेरठ से उनका शव गांव पहुंचने पर लोगों की आंखें नम हो गई। उधर गांव की दो बार प्रधान रह चुकी 70 वर्षीय रामेश्वरी देवी की शुक्रवार रात आठ बजे अचानक हार्ट अटैक होने से मृत्यु हो गई।

    पूर्व प्रधान ने अपने पीछे चार बेटे छोड़े हैं। बगैर किसी कानूनी कार्रवाई किए दोनों का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया है। उधर थाना व गांव डिडौली में रहने वाले चंद्रपाल सिंह पकौड़ी बेचने का काम करते थे। शुक्रवार रात उनके सीने में तेज दर्द हुआ तो स्वजन उन्हें निजी चिकित्सक के यहां ले गए। परंतु उनकी मौत हो चुकी थी। चिकित्सक ने मौत का कारण हार्टअटैक बताया है। स्वजन ने मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया है।

    सर्दी में हार्ट अटैक से कई लोगों की गई जान

    तहसील क्षेत्र में पिछले कुछ समय में हार्ट अटैक होने से कई लोगों की जान जा चुकी है। इनमें एक पांच वर्ष की मासूम बेटी भी शामिल है। जेबडा गांव में अधिवक्ता धीरज जिंदल, चामुंडा रोड निवासी हाई स्कूल के छात्र प्रिंस सैनी, सिहाली जागीर निवासी शाकिर खान, हथियाखेड़ा निवासी महेश कुमार की पांच वर्षीय बेटी की मोबाइल देखते समय मृत्यु हो गई थी।

    नगर के मुहल्ला लालबाग निवासी फारूक तथा कंकर वाला कुआं निवासी रईस की भी कुछ दिन पहले हार्ट अटैक से मृत्यु हुई है। उधर, गजरौला में भी कई लोगों की हार्ट अटैक से मृत्यु के मामले सामने आ चुके हैं।