UP News: औरैया में हुआ बम विस्फोट, छत पर पापड़ सुखा रहीं दो युवतियां घायल, घटना की जांच के लिए कई टीमें गठित
UP News औरैया में एक मकान की छत पर देसी बम फटने से छत पर पापड़ सुखा रही दो युवतियां घायल हो गई। आवाज सुनकर दौड़े स्वजन दोनों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां उपचार के बाद चिकित्सक ने कानपुर (हैलेट) के लिए दोनों को रेफर कर दिया।

औरैया, जागरण संवाददाता: गांव चपटा में एक मकान की छत पर मंगलवार दोपहर देसी बम फट गया। जिससे छत पर पापड़ सुखा रही दो युवतियां घायल हो गई। आवाज सुनकर दौड़े स्वजन दोनों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने लाला लाजपतराय चिकित्सालय (हैलेट) के लिए दोनों को रेफर कर दिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल गांव में तैनात कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक चारू निगम समेत क्षेत्राधिकारी भरत पासवान गांव पहुंचे।
चपटा गांव निवासी आफताब की पुत्री अदीबा व कानपुर देहात जनपद के जल्लापुर गांव निवासी उसके मामा रईस की पुत्री शाबिया के साथ घर की छत पर पापड़ सुखा रही थी। अचानक से एक देसी बम फट गया, जिसकी चपेट में आकर अदीबा व शबिया घायल हो गई। उनके पैरों में कांचनुमा पदार्थ चुभने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गई। बम की आवाज व युवतियों की चीख-पुकार सुनकर स्वजन व पड़ोसी पहुंचे। जिसके बाद दोनों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर कर दिया गया।
देसी बम निर्माण की सामग्री व बारूद बरामद
संवेदनशील घटना को लेकर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण मिश्र समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। जांच पड़ताल के दौरान आफताब व उसके भाई इरशाद के घर से देसी बम निर्माण की सामग्री के अलावा एक बोरे से बारूद बरामद की गई। ड्रोन कैमरे के जरिए सभी घरों की छतों पर नजर डाली गई।
जांच के लिए तीन इंटेलीजेंस व छह अन्य टीमें गठित
पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने बताया कि तीन इंटेलीजेंस व छह अन्य टीमें जांच के लिए गठित की गई हैं। देसी बम निर्माण का मामला प्रथम दृष्टता सामने आया है। घटना की बारीकी से जांच कराई जाएगी। बम बनाने की कवायद में कौन-कौन शामिल है। सभी की निशानदेही की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।