Auraiya News: संकरी गली में आग पर काबू पाने को दौड़ेगी फायर बुलेट, सूचना देने के लिए डायल करें कंट्रोल रूम का नंबर
औरैया के अग्नि शमन केंद्र में स्कूली बच्चों के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। उन्हें आग लगने की स्थिति में बचाव के तरीकों के बारे में बताया गया जिसमें बिजली और गैस सिलेंडर से लगने वाली आग से बचाव शामिल है। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी ने उपकरणों का प्रदर्शन किया और सुरक्षा सावधानियों की जानकारी दी।

जागरण संवाददाता, औरैया। अग्निशमन विभाग आग की घटनाओं पर बचाव, पूर्व में सुरक्षा इंतजाम के प्रति जागरूकता अभियान चला रहा है। इसी क्रम में बुधवार को जेसीज चौराहा पर स्थित केंद्र पर स्कूली बच्चों को माक ड्रिल के माध्यम से जानकारी दी गई।
प्रभारी अग्नि शमन अधिकारी ने उपकरण चलाकर दिखाए। बताया कि अब केंद्र के पास सकरी गलियों में आग की घटना से निपटने के पर्याप्त संसाधन हैं। 40 लीटर पानी क्षमता की दो टंकी से आच्छादित फायर बुलेट है। सिर्फ घटना की सूचना मोबाइल नंबर 9454418418 पर दें, टीम पहुंच जाएगी।
प्रभारी अग्निशमन अधिकारी देवेश तिवारी ने बिजली व गैस सिलिंडर से आग लगने पर बचाव के उपाय पीबीआरपी स्कूल से आए बच्चों को सुझाए। उन्हें यंत्र चलाकर भी दिखाए। बताया कि स्कार्पिंग होने पर आग लगती है तो सबसे पहले मेन स्विच बंद करना है।
यदि घर में धुआं भर जाता है तो गीला कपड़ा मुंह पर बांधकर लेटकर रेंगते हुए बाहर निकल जाएं। रसोई घर में गैस सिलिंडर को रेगुलेटर से बंद करें। खाना बनाने के बाद रात में एक बार जरूर जांच लें।
चूल्हे को हमेशा सिलिंडर से ऊंचाई पर रखें। आग लगने पर सिलिंडर को घर से बाहर निकालने का प्रयास करें। तुरंत सूचना मोबाइल नंबर 9454418418 पर दें। इस मौके पर शिक्षक, बच्चे व चालक योगेश कुमार, फायरमैन गौरव शाक्य, अतुल कुमार आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।