Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अयोध्या हनुमानगढ़ी मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, धक्का-मुक्की होने से मची अफरा-तफरी

    Updated: Sat, 06 Dec 2025 06:42 PM (IST)

    अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, जिससे धक्का-मुक्की और अफरा-तफरी मच गई। व्यवस्था चरमराने के कारण स्थिति को नियंत्रित कर ...और पढ़ें

    Hero Image

    हनुमानगढ़ी में उमड़े अपार श्रद्धालु।

    संवाद सूत्र, अयोध्या। छह दिसंबर को राममंदिर के साथ-साथ हनुमानगढ़ी में भी श्रद्धालुओं की श्रद्धालुओं की अपार संख्या देखने को मिली। भोर से ही हनुमानगढ़ी में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। देर शाम हनुमानगढ़ी में अचानक ही श्रद्धालुओं की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई, जिसे संभालने में पुलिस के भी पसीने छूट गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थितियां उस समय और असहज हो गईं, जब कतार में लगने को लेकर श्रद्धालुओं के दो गुटों में झगड़ा शुरू हो गया। धक्का-मुक्की से कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई, जिसे ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने संभाला।

    कतार में लगे श्रद्धालु आगे निकले के प्रयास में थे, जिसे लेकर विवाद होना बताया जा रहा है। थोड़ी ही देर में पुलिस ने स्थिति सामान्य कर ली। इस मामले में कोई लिखित शिकायत पुलिस को नहीं मिली है। इसका एक वीडियो भी प्रसारित हो रहा है, जिसमें दो व्यक्ति आपस में भिड़े हुए हैं।

    रामनगरी में छह दिसंबर को मंदिरों में आम दिन से अधिक संख्या में श्रद्धालु उमड़े। इसे लेकर हनुमानगढ़ी, कनक भवन सहित अन्य प्रमुख मंदिरों एवं उसके आसपास अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई थी।

    सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी ने बताया कि अयोध्याधाम के मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन किया। हनुमानगढ़ी में भी दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या अधिक ही।

    भीड़ में कतार में लगने को लेकर धक्का-मुक्की की सूचना थी, लेकिन कोई शिकायत नहीं मिली है। पुलिस फोर्स की निगरानी में दर्शन सुचारू रूप से चल रहा है।