Road Diversion: यूपी के इस जिले में बदली यातायात व्यवस्था, 26 जुलाई से रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन
अयोध्या में कांवड़ यात्रा के कारण यातायात पुलिस ने बदलाव किए हैं। छोटे वाहन सामान्य रूप से चल सकेंगे लेकिन बड़े वाहनों के लिए परिवर्तन लागू रहेगा। यह ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, अयोध्या। कांवड़ यात्रा को लेकर यातायात पुलिस ने डायवर्जन प्लान जारी किया है। अयोध्या की तरफ आने वाले छोटे वाहनों का कोई डायवर्जन नहीं होगा। छोटे वाहनों का आवागमन सामान्य रहेगा। बड़े वाहनों (मालवाहक भारी वाहन, ट्रक, डीसीएम, ट्रैक्टर) का डायवर्जन पूर्व की भांति लागू रहेगा।
इस प्रकार होगा डायवर्जन
-आगामी 27 जुलाई को मणिपर्वत मेला (श्रावण झूला मेला प्रारंभ) व श्रावण मास के तृतीय सोमवार 28 जुलाई व 29 जुलाई (मंगलवार) नागपंचमी के अवसर पर यातायात डायवर्जन 26 जुलाई को प्रातः आठ बजे से 29 जुलाई रात्रि 11 बजे अथवा भीड़ समाप्ति तक लागू रहेगा।
-श्रावण मास के चतुर्थ व अंतिम सोमवार चार अगस्त को यातायात डायवर्जन तीन अगस्त को प्रातः आठ बजे से चार अगस्त को रात्रि 11 बजे तक अथवा भीड़ समाप्ति तक लागू रहेगा।
-आगामी नौ अगस्त को श्रावण पूर्णिमा स्नान एवं मेला समापन के अवसर पर यातायात डायवर्जन आठ अगस्त को प्रातः आठ बजे से नौ अगस्त को रात्रि 11 बजे अथवा भीड़ समाप्ति तक लागू रहेगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।