Ayodhya News : अयोध्या में कल्याणी नदी में नाव पलटने से दो किशोर डूबे, एक का शव बरामद
Mishap in Ayodhya नाव नदी की बीच धारा में पहुंचने के बाद अचानक पलट गई। नाव पलटने के बाद नाविक व एक अन्य युवक तैर कर बाहर आ गये लेकिन राधेश्याम व सुमित नदी में डूब गये। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोता खोरों की मदद से एक किशोर का शव बरामद कर लिया है।

संवाद सूत्र, जागरण, अयोध्या : रामनगरी अयोध्या के मवई में शुक्रवार को कल्याणी नदी में नाव पलटने से दो किशोर डूब गए। एक किशोर का शव बरामद कर लिया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है।
नाव में कुल चार लोग सवार थे, नाविक और एक युवक तैर कर बाहर आ गए, जबकि दोनों किशोर डूब गए। पानी की तेज धार के साथ नाव भी बह गई। एनडीआरएफ टीम दूसरे किशोर को शव खोजने के प्रयास में लगी है।
मवई में शेरपुर के 15 वर्षीय राधेश्याम और 17 वर्षीय सुमित अनार पट्टी गांव में क्रिकेट मैच खेलने गये थे। जाते वक्त दोनों किशोर कल्याणी नदी के अनार पट्टी घाट के पुल से होकर गये थे, लेकिन मैच खेलने के बाद वापस आते समय पुल से न जाकर पुराना घाट से नाव से नदी पार कर घर आ रहे थे।
इनकी नाव नदी की बीच धारा में पहुंचने के बाद अचानक पलट गई। नाव पलटने के बाद नाविक व एक अन्य युवक तैर कर बाहर आ गये, लेकिन राधेश्याम व सुमित नदी में डूब गये।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोता खोरों की मदद से 15 वर्षीय राधेश्याम का शव बरामद कर लिया है, जबकि दूसरे की तलाश में एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू आपरेशन कर रही है। सूचना पाकर विधायक रामचंद्र यादव भी मौके पर पहुंच गए हैं। दोनों किशोरों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।