Ayodhya News: हनुमानगढ़ी में श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच अचानक गिर गया छज्जा, एक भिक्षुक की मौत; दो घायल
अयोध्या के हनुमानगढ़ी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच एक आश्रम का छज्जा गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना में एक युवक की जान चली गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के अनुसार तीनों भिक्षाटन करते थे। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई।

संसू, जागरण अयोध्या। हनुमानगढ़ी में श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच एक आश्रम का छज्जा अचानक गिर गया। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। तीनों युवक श्रद्धालु बताए गए हैं। हालांकि पुलिस के अनुसार सभी घायल श्रद्धालु नहीं, बल्कि भिक्षुक हैं।
घायलों की हालत खतरे से बाहर है। हादसे के बाद अफरातफरी मच गई। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घटना उस समय हुई, जब प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रमुख सचिव शक्तिदास हनुमानगढ़ी आने वाले थे।
शनिवार शाम हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन चल रहा था इसी बीच सांगरिया पट्टी के निकट छज्जा अचानक गिर पड़ा। छज्जे के नीचे बैठे अयोध्या के कश्मीरी मोहल्ला निवासी अंश, काली पहाड़ी महोबा निवासी रामकरण व मध्य प्रदेश के रीवा निवासी भोला मलबे के नीचे दब गए।
हनुमानगढ़ी के निकास द्वार पर ड्यूटी कर रहे थाना राम जन्मभूमि के प्रभारी अभिमन्यु शुक्ला ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को श्रीराम अस्पताल पहुंचाया, जहां भोले की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस ने तत्काल मलबे को वहां से हटकर मरम्मत के लिए प्रयास शुरू किया।
यह हादसा तब हुआ जब हनुमानगढ़ी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई थी। पुलिस को आशंका है कि बंदर ने छज्जे को हिलाया होगा, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है।
थाना प्रभारी ने बताया कि भोला का निधन हो चुका है। शेष दो घायलों का उपचार चल रहा है। मृतक व घायलों के बारे में जानकारी की गई है, सभी हनुमानगढ़ी के पास भिक्षाटन करते थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।