Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अयोध्या के त्रिवेणी सदन में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंचीं फायर ब्रिगेड की गाड़ियां; बढ़ती जा रहीं लपटे

    Updated: Tue, 18 Mar 2025 01:12 PM (IST)

    रामपथ पर स्थित त्रिवेणी सदन में भीषण आग लग गई। कोतवाली नगर के अमानीगंज स्थित त्रिवेणी सदन में डोरमेट्री दुकान और मल्टीलेवल पार्किंग में आग लगी है। फाय ...और पढ़ें

    Hero Image
    अयोध्या के त्रिवेणी सदन में लगी भीषण आग

    जागरण संवाददाता, अयोध्या। रामपथ पर स्थित त्रिवेणी सदन में भीषण आग लग गई। कोतवाली नगर के अमानीगंज स्थित त्रिवेणी सदन में डोरमेट्री दुकान और मल्टीलेवल पार्किंग में आग लगी है। फायर ब्रिगेड का दस्ता मौके पर पहुंच चुका है। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन आग बढ़ती जा रही है। आग के भीषण रूप लेने की एक वजह पछुवा हवा भी है। फिलहाल एसी के वायर में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विकास प्राधिकरण के सचिव सतेंद्र सिंह ने कहा कि सभी बायलाज के साथ बिल्डिंग बनाई गई थी। सभी विभागों से एनओसी ली गई थी। अग्निशमन विभाग से भी एनओसी ली गई थी। सुखसागर संस्था को संचालन के लिए जिम्मेदारी दी गई थी। अगर सुखसागर संस्था की लापरवाही पाई जाएगी तो कार्रवाई होगी। 

    इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।