Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Milkipur By Election: कौन हैं रामचंद्र यादव, जिन्हें योगी आदित्यनाथ ने सौंपी सपाई वोटरों में सेंधमारी की जिम्मेदारी

    Updated: Sat, 25 Jan 2025 08:10 AM (IST)

    Milkipur By Election मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में जीत के लिए भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा में सपा पर जमकर निशाना साधा और विधायक रामचंद्र यादव को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। रामचंद्र यादव का इस क्षेत्र में काफी प्रभाव है और वह समाजवादी पार्टी के वोटों का ध्रुवीकरण रोक कर भाजपा की तरफ कर सकते हैं।

    Hero Image
    Milkipur ByxElection: मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए सीएम योगी ने रामचंद्र को जिम्मेदारी सौंपी है।

    महेंद्र तिवारी, जागरण मिल्कीपुर (अयोध्या) : Milkipur By Election: मिल्कीपुर विधानसभा उप चुनाव जीतने के लिए भाजपा कोई भी कोर-कसर नहीं छोड़ना चाह रही है। हरिंग्टनगंज बाजार के पलिया चौराहे पर शुक्रवार को आयोजित जनसभा में लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा पर प्रहार करते हुए उसके नेताओं के कृत्य उजागर करके पीडीए समीकरण को ध्वस्त करने की रणनीति अपनाई तो जनसभा के बाद विधानसभा क्षेत्र में पिछले कई दिनों से चुनाव प्रचार में जुटे मंत्रियों और विधायकों के साथ बैठक भी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधायक रामचंद्र यादव के राजनीतिक अनुभव के दृष्टिगत उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी।

    रामचंद्र यादव ने मिल्कीपुर से किया राजनीतिक जीवन शुरू

    मिल्कीपुर की पड़ोसी विधानसभा रुदौली से विधायक रामचंद्र यादव इसी विधानसभा क्षेत्र के घटौली गांव के मूल निवासी हैं। उन्होंने मिल्कीपुर से ही अपना राजनीतिक जीवन शुरू किया था। वह इस क्षेत्र से दो बार विधायक रहे हैं और रुदौली से लगातार तीसरी बार विधायक हैं। उनकी समाज के विभिन्न वर्गों में पकड़ मजबूत मानी जाती है। रुदौली में रहते हुए भी वह मिल्कीपुर के लोगों के सुख-दुख में शामिल होते हैं।

    यहां के लोग उनसे राजनीतिक लाभ भी लेते रहते हैं। उनको मिल्कीपुर में समाजवादी पार्टी के पीडीए (पिछड़ा, दलित व अल्पसंख्यक) समीकरण को ध्वस्त करने का तोड़ भी भली-भांति पता है। उनके राजनीतिक कौशल का इस्तेमाल कर मिल्कीपुर में भाजपा पीडीए में सेंधमारी की जुगत कर रही है।

    रामचंद्र दिखा चुके हैं राजनीतिक कौशल

    रामचंद्र ने पूर्व में अपने राजनीतिक कौशल की बदौलत ही मिल्कीपुर में ब्लॉक प्रमुख कमलेश यादव, कविता यादव, विनय कुमार रावत और अमानीगंज से पूनम रावत, सुमन रावत, दीप्ति सिंह, राम प्रताप यादव और श्रीदेवी को ब्लॉक प्रमुख निर्वाचित कराया है। जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने में भी उनकी भूमिका अहम रहती है।

    मुस्लिम बाहुल्य गांवों में अच्छी पकड़

    मिल्कीपुर के मुस्लिम बाहुल्य गांव मेंहदौना खिहारन, अरमा रूपीपुर, कोटडीह, तरौली, सिडसिड़, चिरौली, देवगांव, रानिकपुर, रसूलपुर लिलहा, यादव बाहुल्य गांव किनौली, कुंभी, बिसाही, मजनाई, इनायतनगर, कदनपुर, मुंगीशपुर, खड़भडिया, करमडांडा, देवरिया, इसौलीभारी, उधुई, सरायहेमराज, धनैचा, गोकुला और अनुसूचित बाहुल्य गांव कुरावन, पाराखानी, सैदखानपुर, अघियारी, अघियौना, जयराजपुर, शिवदासपुर, कुंदुर्खाखुर्द, कंन्दईकला, रायपट्टी, सतनापुर, चमरूपुर, इछोई सहित दर्जनों गांवों में विधायक रामचंद्र यादव की अच्छी पकड़ मानी जाती है।

    ये भी पढ़ेंः UP Police Bharti परीक्षा में चौंकाने वाला मामला सामने आया, कम उम्र दिखाकर पास किया एग्जाम, सत्यापन में पकड़ा

    ये  भी पढ़ेंः गर्लफ्रेंड सना रानी के प्यार में PAK पहुंचा बादल, अपने माता-पिता से बोला- 'इस्लाम कबूला, अब कभी नहीं आऊंगा'

    सपा के वोटों का ध्रुवीकरण रोककर भाजपा की कर सकते हैं

    रामचंद्र के कई समर्थक ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य व जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुए हैं। राजनीति के धुरंधरों का भी मानना है कि रामचंद्र का प्रभाव मिल्कीपुर की सभी जातियों में है और हिंदुओं के साथ-साथ अल्पसंख्यकों में भी अच्छी पकड़ रखते हैं। वही ऐसे नेता हैं, जो सपा के वोटों का ध्रुवीकरण रोक कर भाजपा की तरफ कर सकते हैं।