अयोध्या में बिना हेलमेट के बाइक चलाने वालों पर पुलिस सख्त, पेट्रोल डलवाने पहुंचे 89 वाहनों का कटा चालान
अयोध्या में नो हेलमेट-नो फ्यूल अभियान जारी है। परिवहन विभाग ने शहर और ग्रामीण इलाकों के फ्यूल पंपों पर कार्रवाई की। बिना हेलमेट फ्यूल लेने पहुंचे 89 वाहन चालकों का चालान किया गया और कई वाहन सीज हुए। पंप संचालकों को बिना हेलमेट वाले चालकों को फ्यूल न देने की हिदायत दी गई। अधिकारियों ने हेलमेट के महत्व पर प्रकाश डाला और सुरक्षा नियमों का पालन करने का आग्रह किया।

जागरण संवाददाता, अयोध्या। नो हेलमेट-नो फ्यूल को लेकर चल रहे अभियान के चौथे दिन गुरुवार को परिवहन विभाग के अधिकारियों ने शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों के फ्यूल पंपों पर पहुंच कर कार्रवाई की। एआरटीओ प्रशासन एवं प्रवर्तन डॉ. आरपी सिंह ने बताया कि गुरुवार को बिना हेलमेट फ्यूल डलवाने पहुंचे 89 दो पहिया वाहन चालकों का चालान किया गया।
इसके अतिरिक्त पांच ओवरलोड वाहनों के साथ चार ई रिक्शा थानों में सीज किया गया। पिछले चार दिनों में परिवहन विभाग की ओर से 285 दो पहिया वाहनों का चालान किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि पंप संचालकों को भी समझाया जा रहा है कि ऐसे दो पहिया वाहन चालकों को फ्यूल न दें, जो बिना हेलमेट के पहुंच रहे हों। फ्यूल पंपों पर बिना हेलमेट बाइक में पेट्रोल भरवाने पहुंचे चालकों को जागरूक किया गया और उन्हें हेलमेट का महत्व बताया गया।
उन्होंने बाइक चालकों को समझाया कि हेलमेट लगा कर बाइक चलाने से नुकसान नहीं, बल्कि जीवन की रक्षा और सुरक्षा दोनों है। उन्होंने फ्यूल पंप संचालक और कार्यरत कर्मियों को भी बिना हेलमेट फ्यूल न देने के लिए कहा। एआरटीओ ने बताया कि यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
इसका उद्देश्य किसी को नुकसान पहुंचाना नहीं है बल्कि नियमों का पालन सुनिश्चित कराना है। अगर व्यक्ति स्वयं से जागरूक हो जाए तो विभाग को कार्रवाई करने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। अभियान में यात्री कर अधिकारी राजेश कुमार एवं रानी सेंगर भी शामिल रहीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।