Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ram Mandir : फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन व राज्यसभा सदस्य प्रियंका चतुर्वेदी ने किया रामलला व बजरंगबली का दर्शन-पूजन

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 11:41 PM (IST)

    Raveena Tandon and Priyanka Chaturvedi in Ayodhya रवीना टंडन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों और विकास के लिए उनके कामों की सराहना की। रवीना ने कहा कि आज इन्हीं दोनों नेताओं की वजह से रामजी की जन्मभूमि पर इतनी सहजता व सरलता से भक्तों को दर्शन मिल पा रहा है।

    Hero Image
    फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन व राज्यसभा सदस्य प्रियंका चतुर्वेदी

    जागरण संवाददाता, अयोध्या : प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन और शिवसेना (उद्धव गुट) से राज्यसभा की सदस्य प्रियंका चतुर्वेदी गुरुवार को अयोध्या पहुंचीं और रामलला व बजरंगबली का दर्शन-पूजन कर श्रद्धा निवेदित की।

    दर्शन के बाद पत्रकारों से बात करते हुए रवीना टंडन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों और विकास के लिए उनके कामों की सराहना की। रवीना ने कहा कि आज इन्हीं दोनों नेताओं की वजह से रामजी की जन्मभूमि पर इतनी सहजता व सरलता से भक्तों को दर्शन मिल पा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि अयोध्या पहुंच कर दर्शन-पूजन करके बहुत अच्छा लगा। ऐसा लग रहा है कि मेरा जन्म सफल हो गया। मन काफी प्रसन्न व आनंदित है। मंदिर बनने के बाद अब अयोध्या में देश-विदेश से लोग आ रहे हैं, दर्शन कर रहे हैं।

    गुरुवार दोपहर लगभग एक बजे पहुंचीं अभिनेत्री ने कड़ी सुरक्षा में राम मंदिर पहुंच कर दर्शन किया। मंदिर प्रांगण से निकलते समय उन्होंने जय श्रीराम के जयकारे लगाते हुए अपनी खुशी व्यक्त की। इस दौरान उनकी एक झलक पाने के लिए दर्शनार्थी भी काफी उत्साहित दिखे।

    राज्यसभा सदस्य प्रियंका चतुर्वेदी ने भी गुरुवार को राम लला और बजरंग बली का दर्शन-पूजन किया। उन्होंने इंटरनेट मीडिया एक्स पर फोटो भी पोस्ट कर लिखा कि Jai Siya Ram! Today in Ayodhya. प्रियंका विक्रम चतुर्वेदी महाराष्ट्र से राज्यसभा सदस्य और शिवसेना (उद्धव गुट) की उपनेता हैं।