Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोसाईंगंज रेलवे स्टेशन इस ट्रेन के ठहराव से लोगों में खुशी, MLC ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 01:42 AM (IST)

    शुक्रवार को गोसाईंगंज रेलवे स्टेशन पर वाराणसी-लखनऊ इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन के रुकने से यात्रियों में खुशी की लहर दौड़ गई। एमएलसी डॉ. हरिओम पांडेय ने हरी ...और पढ़ें

    Hero Image
    एमएलसी ने गोसाईंगंज रेलवे स्टेशन पर इंटरसिटी ट्रेन को दिखाई हरी झंडी। जागरण फोटो

    संवाद सूत्र, गोसाईंगंज (अयोध्या)। शुक्रवार प्रात: लगभग 9:30 बजे गोसाईंगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर 04217 वाराणसी-लखनऊ इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन (मेमू) जब रुकी तो यात्रियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। अपने निर्धारित समय से लगभग 50 मिनट देर से पहुंची इंटरसिटी को एमएलसी डॉ. हरिओम पांडेय ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले एमएलसी के साथ सभासद आरती जायसवाल ने लोको पायलट प्रमोद कुमार, सहायक पिंटू व गार्ड अनिल कुमार को माला पहना कर स्वागत किया और मुंह मीठा कराया। एमएलसी ने कहा, इस ट्रेन के ठहराव से यहां के यात्रियों को अयोध्या धाम के रास्ते लखनऊ या वाराणसी जाने में सहूलियत मिलेगी।

    ट्रेन ठहराव की मांग जनता काफी दिनों से कर रही थी। सभासद आरती जायसवाल ने इसके लिए कई बार ज्ञापन दिया था। उन्होंने रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव व रेल अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

    स्टेशन अधीक्षक महेंद्रनाथ मिश्र ने बताया कि पहले दिन गोसाईंगंज रेलवे स्टेशन से लखनऊ के लिए 70 व अयोध्या के लिए 55 यात्रियों ने टिकट कटाया।

    इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. विजयलक्ष्मी जायसवाल, सपा के वरिष्ठ नेता रामसागर वर्मा, भाजपा के शिवकुमार यादव, अशोक वर्मा, प्रदीप जायसवाल, प्रशांत गुप्त, पंकज सिंह, ध्रुव गुप्त, जगदीश जायसवाल, प्रसुनलता सिंह, डॉ. पीएन सिंह, इंद्र प्रताप दुबे गुड्डू, देवेंद्र तिवारी, पूजा राव, डॉ. घनश्याम सोनी, समाजसेवी जगदीश जायसवाल सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।