Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रारंभिक अर्हता परीक्षा की कमान संभालेंगी दो एजेंसियां, जान लें पूरी प्रशासन‍िक रणनी‍त‍ि

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 07:00 PM (IST)

    आजमगढ़ में पीईटी 2025 परीक्षा 6 और 7 सितंबर को 26 केंद्रों पर होगी। जिलाधिकारी ने परीक्षा को कुशलतापूर्वक कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। 48384 परीक्षार्थियों में 95% अन्य जिलों से हैं। दिव्यांगों के लिए रैंप और यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।

    Hero Image
    प्रारंभिक अर्हता परीक्षा की कमान संभालेंगी दो एजेंसियां।

    जागरण संवाददाता, आजमगढ़। डीएम रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हरिऔध कला केंद्र में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा जनपद के 26 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2025 को निष्पक्ष, निर्विघ्न एवं सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत समस्त सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं केंद्र व्यवस्थापकों की कार्यशाला का आयोजन किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएम बताया कि छह व सात सितंबर को कुल चार पालियों में जिले के 26 परीक्षा केंद्रों पर पीईटी की परीक्षा आयोजित की गई है। जिसमें कुल 48,384 परीक्षार्थी (प्रत्येक पाली में 12,096 परीक्षार्थी) शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए 26 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 26 स्टैटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं।

    यह भी पढ़ेंसैय्यद बाबा के मजार से दो बुर्का पहने महिलाएं आईं, लाखों के जेवरात चुराकर फरार हो गईं

    इसके साथ ही 10 सेक्टर मजिस्ट्रेट, नौ स्टैटिक मजिस्ट्रेट आरक्षित किए गए हैं। उन्होने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालयमें जिला परीक्षा कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसका नंबर- 05462-297477 है। उन्होंने कहा कि परीक्षा को कराने के लिए दो एजेंसी भी लगाई गई है। एक परीक्षा केंद्र में सुरक्षा और दूसरी परीक्षा के संचालन के लिए लगाई गई हैं। उन्होने कहा कि इस परीक्षा में 95 प्रतिशत अन्य जिले के परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके दृष्टिगत उनके प्राइवेट वाहनों के लिए परीक्षा केंद्र के बाहर प्रापर तरीके से पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

    जिससे कहीं भी जाम की स्थिति न उत्पन्न हो। उन्होंने कहा कि इस परीक्षा में लगभग 1500 दिव्यांग परीक्षार्थी भी सम्मिलित होंगे। इसलिए समस्त परीक्षा केन्द्रों पर दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए रैंप की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक परीक्षा कक्ष में 24 से ज्यादा परीक्षार्थियों की संख्या न हो। परीक्षा कक्षवार सीटिंग प्लान की प्रति परीक्षा कक्ष के द्वार पर चस्पा किया जाए। किसी भी परीक्षा केंद्र पर जलजमाव न हो। पहले से ही आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए। निर्देश दिए कि शहर से दूर परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के आने-जाने के लिए आवश्यकतानुसार बस की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए।

    यह भी पढ़ेंवाराणसी में बोले कांग्रेस नेता अजय राय - "राहुल गांधी ने वोट चोरी पर एटम बम फोड़ा, अब हाइड्रोजन बम की बारी"

    प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य रूप से लगा हो। परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की नकारात्मक सूचना मीडिया व इंटरनेट मीडिया में न फैलाएं। सभी अधिकारी परीक्षा को सकुशल संपन्न कराएं। एडीएम प्रशासन राहुल विश्वकर्मा, एसडीएम संत रंजन, एसीएमओ डा. अजीज अंसारी, अभिहीत अधिकारी खाद्य सुरक्षा सुशील कुमार मिश्र, डीआइओएस उपेंद्र कुमार, एआरटीओ अतुल कुमार यादव सहित संबंधित अधिकारी एवं समस्त सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं केंद्र व्यवस्थापक उपस्थित रहे।

    यह भी पढ़ें गंगा घाटों पर आरती से व्यापार तक, सब कुछ अब निगम के नियम में, नोट कर लें जुर्माना की दरें

    comedy show banner