Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब एप व इनाम राशि के बहाने साइबर अपराध

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 19 Jul 2021 05:47 PM (IST)

    - धोखाधड़ी - मुंबई राजस्थान बेंगलुरु से आ रही लोगों को काल - किसान सम्मान निधि के लि ...और पढ़ें

    Hero Image
    अब एप व इनाम राशि के बहाने साइबर अपराध

    - धोखाधड़ी:::

    - मुंबई, राजस्थान, बेंगलुरु से आ रही लोगों को काल

    - किसान सम्मान निधि के लिए मांगा एटीएम नंबर जागरण संवाददाता, रानी की सराय (आजमगढ़) : साइबर अपराधी लोगों को ठगने के लिए नित नए हथकंडे अपना रहे हैं। कई बार तो इनके झांसे में आए लोग लुटते-लुटते बचे। इन दिनों यह क्रम अधिक बढ़ गया है। क्षेत्र में किसी न किसी के मोबाइल पर मुंबई, राजस्थान, बेंगलुरु से ऐसी काल आ जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी तक बैंकों में खाते से पैसे गायब होते रहे, लेकिन अब साइबर अपराधियों ने नया हथकंडा अपना लिया है। क्षेत्र के सेठवल गांव निवासी भोला, राकेश के मोबाइल पर काल करने वाले ने बताया किसान सम्मान निधि के लिए एटीएम कार्ड नंबर और बैंक खाता चाहिए। बताया कि नहीं देने पर राशि बंद हो जाएगी। मामला समझ में आने पर जब दोबारा काल कर पूछा गया कि सम्मान निधि के लिए एटीएम की क्या जरूरत है, तो उधर से मोबाइल बंद कर दी गई। शिक्षक दयाराम के मोबाइल पर आई काल में मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के लिए एक एप डाउनलोड करने को कहा गया। एप को जब डाउनलोड कर आगे बढ़े और जब बैक अकाउंट भरने का क्रम आया तो मामला समझ में आते ही रुक गए। काल बेंगलुरु से आ रही थी। क्षेत्र के ऊंजी में विनोद कुमार को इनाम मिलने की जानकारी देकर वाट्सएप पर काल करने को कहा गया। काल करने पर बैंक खाते में कुछ पैसे जमा करने को कहा गया। धोखाधड़ी की आशंका पर उन्होंने कहा कि इनाम नहीं चाहिए। ऐसी काल क्षेत्र में आए दिन आ रही हैं।

    ----------

    किसी भी आने वाली काल पर बैंक से संबधित जानकारी, इनाम के चक्कर में अपना डाटा न दें। अगर कोई एप लोड करने को कहता है तो मना कर दें। साइबर अपराधियों से बचने के लिए जागरूकता ही सबसे बड़ा उपाय है। वैसे इस प्रकार की कोई भी सूचना तत्काल दें, ताकि साइबर सेल कार्रवाई कर सके।

    -राजेश कुमार, प्रभारी, साइबर सेल।