सऊदी अरब में काम कर रहे व्यक्ति की मौत
जागरण संवाददाता अमिलो (आजमगढ़) मुबारकपुर थाना क्षेत्र के रजा नगर नेवादा निवासी युवक की

जागरण संवाददाता, अमिलो (आजमगढ़) : मुबारकपुर थाना क्षेत्र के रजा नगर नेवादा निवासी युवक की सऊदी अरब में शनिवार की रात मौत हो गई। इसकी जानकारी घर पहुंची, तो परिवार में कोहराम मच गया। रोशन अली (40) घर से कमाने के लिए सऊदी के ताएफ नगर में गए हुए थे। वहां कंपनी में रहकर खजूर के पेड़ों की देखभाल करते थे। सऊदी में रहकर पिछले आठ साल से काम कर रहे थे। ढाई साल पहले घर आए थे और कुछ दिन रहने के बाद दोबारा गए थे। शनिवार की रात रोज भांति काम से लौटकर अपने कमरे पर गए, जहां मौत हो गई। मौत की सूचना वहां रहने वाले कुछ लोगों ने फोन से घर पर दी, तो कोहराम मच गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।