Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस जिले में डायरिया से चार बच्चों की मौत के बाद मुस्तैद हुई स्वास्थ्य विभाग की टीम, जांच हुई तेज

    Updated: Sun, 05 Oct 2025 09:56 PM (IST)

    आजमगढ़ के मार्टीनगंज नगर पंचायत के भगत सिंह नगर वार्ड में डायरिया फैलने से दस दिनों में चार बच्चों की मौत हो गई जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हुआ। ...और पढ़ें

    Hero Image
    डायरिया से चार बच्चों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डाला डेरा

    संवाददाता, दीदारगंज (आजमगढ़)। नगर पंचायत मार्टीनगंज के भगत सिंह नगर वार्ड में डायरिया के प्रकोप पिछले दस दिनों में चार बच्चों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की तंद्रा टूट गई है। बच्चों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम भगत सिंह वार्ड में डेरा डाले हुई है। टीम द्वारा संक्रमित बच्चों की जांच की जा रही है, साथ ही नगर पंचायत की तरफ से बराबर दवा का छिड़काव कराया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रभावित क्षेत्रों में रोकथाम व इलाज के लिए चिकित्सकों की दो पालियों में ड्यूटी लगाई गई है। पहली पाली में चिकित्सक सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक व दूसरी पाली में शाम चार बजे से रात दस बजे चक चिकित्सक मौजूद रहेंगे।

    चिकित्सा अधिकारी डॉ. शशिकांत व फार्मासिस्ट विनोद कुमार यादव ने बताया कि स्थानीय लोगों को सफाई व खान-पान पर विशेष ध्यान देने के लिए जागरूक किया जा रहा है। बताया कि स्वास्थ्य टीम लगी हुई है, समय-समय पर लोगों की जांच कर दवा दी जा रही है।

    विदित हो कि पिछले दस दिनों में मार्टिनगंज नगर पंचायत के भगत सिंह वार्ड के वनवासी बस्ती में चार बच्चों की मौत हो चुकी है। वहीं 15 से अधिक बच्चे संक्रमित हो गए थे। रविवार को स्वास्थ्य विभाग को छोड़कर कोई भी प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा था। स्थानीय लोगों ने बताया कि अभी भी आधा दर्जन से अधिक बच्चे डायरिया से संक्रमित हैं।

    दूषित पानी पीने को मजबूर

    सरायमीर थाना अंतर्गत नगर पंचायत मार्टीनगंज के भगत सिंह नगर वार्ड संख्या पांच के वनवासी बस्ती (कौरागहनी) में लगभग 35 घरों में तीन सौ से ज्यादा ईट-भट्ठा मजदूर रहते है। साफ-सफाई नहीं होने की वजह से चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है।

    आसपास के गड्ढों में पानी बरसात का पानी भरा हुआ है, जिस वजह से डारिया के साथ-साथ डेंगू भी पैर पसार सकता है। भगत सिंह वार्ड में लगभग 35 घर बनवासी बस्ती है लेकिन इनको पीने के लिए शुद्ध पानी की व्यवस्था नहीं है।

    यह भी पढ़ें- यूपी में रात में फिर उड़ता दिखा ड्रोन, पुलिस भी नहीं दे पाई सटीक जानकारी तो गांव वालों के फूले हाथ-पांव