तेज रफ्तार बाइक को लेकर विवाद, दो घायल
जागरण संवाददाता फूलपुर (आजमगढ़) नगर के अंसारी मोहल्ला में रविवार की रात आठ बजे तेज

जागरण संवाददाता, फूलपुर (आजमगढ़) : नगर के अंसारी मोहल्ला में रविवार की रात आठ बजे तेज बाइक चलाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसमें एक पक्ष के दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। फूलपुर कोतवाली के अंसारी मोहल्ला में दो युवक बाइक से तेज गति से जा रहे थे, जिस पर एक पक्ष ने एतराज कर दिया। इस पर विवाद हो गया। उसके बाद एक पक्ष के दर्जनों लोगों ने जुटकर शौकत अली उर्फ अम्मन भाई (68), आरिफ (40) को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। दोनों घायलों की हालत गंभीर बनी हुई थी। फूलपुर कोतवाल रत्नेश कुमार सिंह का कहना है कि दोनों घायलों को फूलपुर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।