Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आजमगढ़ में पुल‍िस मुठभेड़ में ग‍िरफ्तार हुआ अंतरजनपदीय अपराधी, 9 ज‍िलों में लूट के नौ से अधिक दर्ज हैं केस

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 05:39 PM (IST)

    आजमगढ़ में पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक अंतरराज्यीय बदमाश शिवम यादव गिरफ्तार हुआ है। उसका साथी मंटू यादव भागने में सफल रहा। शिवम पर आजमगढ़ देवरिया बलिया और गोरखपुर में लूट के कई मामले दर्ज हैं। वह बलिया में शिक्षक देवेंद्र यादव की हत्या और लूट में भी शामिल था। पुलिस ने मौके से हथियार और नकदी बरामद की है।

    Hero Image
    पुलिस मुठभेड़ में घायल अपराधी शिवम यादव को उपचार के लिए ले जाती पुलिस।- पुलिस विभाग

    जागरण संवाददाता, आजमगढ़। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बाग लखराव गांव के तमसा नदी के पास देर रात मुठभेड़ के बाद अंतरजनपदीय बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गया। मौका देख अंधेरे का लाभ उठा दूसरा साथी भागने में कामयाब रहा। गिरफ्तार बदमाश शिवम यादव गोरखपुर के बड़हलगंज थाना के सनिचरा का रहने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपर पुलिस अधीक्षक मधुबन सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि कोतवाली थाना क्षेत्र के मोजरापुर में बाइक से जा रहे देवर व भाभी से लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश शिवम व अपराधी तमसा नदी के पास मौजूद है। वह किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में है। सूचना पर कोतवाली पुलिस रात करीब एक बजे दबिश दी तो दोनों बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक गोली बदमाश शिवम के बाएं पैर में लग गई।

    वहीं मौका देख दूसरा साथी अपराधी उर्फ मंटू यादव भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने मौके से 315 बोर का कट्टा, कारतूस, बाइक, मोबाइल और 5,700 रुपये नकद बरामद किए। दूसरे साथी की गिरफ्तारी को पुलिस दबिश दे रही है। गिरफ्तार बदमाश पर आजमगढ़, देवरिया, बलिया और गोरखपुर के कई थानों में लूट, छिनैती के नौ से भी अधिक मामले दर्ज हैं। रेकी कर लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले इस गिरोह का सरना अपराधी है जो भागने में कामयाब रहा।

    दिनदहाड़े शिक्षक की गोली मारकर हत्या और लूट की घटना में था शामिल

    पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश शिवम बलिया जनपद के उभांव थाना क्षेत्र के साहुनपुर गांव के पास 16 सितंबर को स्कूल से पढ़ाकर वापस घर आ रहे शिक्षक देवेंद्र यादव को गोली मारकर सोने का चेन लूटने की घटना में शामिल था। हालांकि गोली चलाने वाला इसका साथी बदमाश अपराधी उर्फ मंटू था। घायल शिक्षक की इलाज के लिए वाराणसी ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई थी। यादवनगर निवासी देवेंद्र यादव देवरिया जिले के शिक्षा क्षेत्र भागलपुर के प्राथमिक विद्यालय भरौली में प्रधानाध्यापक हैं, जबकि उनकी पत्नी वार्ड नंबर आठ नई बस्ती बिठुआं निवासी कंचन सिंह सहायक अध्यापक के पद पर तैनात हैं। एक ही बाइक से दोनों लोग विद्यालय बंद कर वापस घर आ रहे थे।

    यह भी पढ़ें- जिले में हजारों आयुष्मान कार्ड धारकों को नहीं मिल पा रहा इलाज, दर-दर भड़कने को मजबूर मरीज