Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुरी जगन्नाथ मंदिर की सुरक्षा पर उठे सवाल, आजमगढ़ का युवक मंदिर पर चढ़ने के प्रयास में पकड़ा गया

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 06:43 PM (IST)

    भुवनेश्वर के जगन्नाथ मंदिर की सुरक्षा में फिर चूक हुई। उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ के मनोज सिंह नामक एक भक्त को मंदिर की दीवार पर चढ़ने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया। सुरक्षा कर्मियों ने उसे काबू में कर पुलिस को सौंप दिया। हाल ही में बिहार के एक युवक ने भी ऐसा ही प्रयास किया था।

    Hero Image
    आजमगढ़ का युवक मंदिर पर चढ़ने के प्रयास में पकड़ा गया।

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर/आजमगढ़। श्री जगन्नाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था एक बार फिर से सवालों के घेरे में आ गई है। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ निवासी मनोज सिंह नामक एक भक्त को मंदिर की दीवार पर चढ़ने का प्रयास करते हुए पकड़ा गया। युवक पश्चिम द्वार के पास नरसिंह मंदिर की ओर से लगभग पांच फीट ऊंचाई तक चढ़ गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौके पर इस दौरान तैनात सुरक्षा कर्मियों ने उसे काबू में कर लिया और वहां से नीचे उतार दिया। बाद में उसे मंदिर गारद में रखकर सिंहद्वार थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुल‍िस पता कर रही है क‍ि आख‍िर वह क‍िस मंशा से ऊपर चढ़ने का प्रयास कर रहा था। वहीं इस बारे में आजमगढ़ में भी पूछताछ की तैयारी है। 

    यह भी पढ़ें अरे बाप रे! जल्‍दी से आइए, बचाइए हमको, बनारस बार में एफआइआर कर रहे हैं, देखें वीड‍ियो...

    यह पहली बार नहीं है जब मंदिर की सुरक्षा में चूक हुई है। कुछ दिन पहले ही बिहार के एक युवक को भी मंदिर की दीवार पर चढ़ने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया था। वह बेहरण द्वार की ओर से लगभग सात फीट तक ऊपर चढ़ गया था। इससे पहले भी एक भक्त ने चश्मे में स्पाई कैमरा लगाकर मंदिर के भीतर प्रवेश किया था। कई बार मंदिर परिसर के अंदर की तस्वीरें इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं। इन लगातार हो रही घटनाओं ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

    यह भी पढ़ें Grok ने बताया क‍ि वाराणसी मेट्रो के प्रस्तावित प्लान में कुल 26 स्टेशन हैं, आप भी जान लें

    मंदिर प्रशासन को इन घटनाओं के मद्देनजर सुरक्षा उपायों को और सख्त करने की आवश्यकता पर भी इन घटनाओं जोर द‍िया है। भक्तों की सुरक्षा और मंदिर की सुरक्षा के ल‍िए चुनौती बनने वाले लोगों पर कार्रवाई भी की जा रही है। इस बार भी चढ़ने के प्रयास के दौरान सुरक्षा कर्मियों की सतर्कता और प्रभावी निगरानी से ही ऐसी घटनाओं को रोका जा सका है। मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंद‍िर प्रशासन में भी चिंता का माहौल है। हालांक‍ि युवक को पूछताछ के बाद छोड़ा गया या उस पर कोई व‍िध‍िक कार्रवाई की गई है इस बाबत कोई जानकारी सामने नहीं आ सकी। 

    यह भी पढ़ें गाजीपुर में व‍िधायक से बोले च‍िक‍ित्‍सक - "नौकरी रहे या न रहे, यह सब नहीं सुन सकते", देखें वीड‍ियो...