UP News: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर डीसीएम और ट्रेलर में भीषण टक्कर, एक चालक मौत
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर आजमगढ़ के पास डीसीएम और ट्रेलर की टक्कर में एक ड्राइवर की मौत हो गई। राजस्थान निवासी ट्रेलर चालक देवराज की अस्पताल में इलाज ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, आजमगढ़। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर रविवार लगभग दो बजे मुबारकपुर थाना ग्राम बम्हौर के समीप डीसीएम और ट्रेलर की आमने-सामने टक्कर हो गई। दुर्घटना में दोनोें वाहन के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान राजस्थान निवासी ट्रेलर चालक की मौत हो गई। जबकि डीसीएम चालक का उपचार चल रहा है।
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर डीसीएम पर पेय पदार्थ (कोल्ड ड्रिंक) लादकर पटना जा रहा था और ट्रेलर चालक वाहन पर टाइल्स लाद कर गाजीपुर जा रहा था।
हादसा होने के बाद मचा हड़कंप
ट्रेलर चालक देवराज राजस्थान के थाना नासिरदा के तिरतरिया ग्राम निवासी और डीसीएम चालक जनपद सुल्तानपुर के थाना बल्दीराय के ग्राम बउरहवा बाद निवासी सदकुमार दोनों चालक वाहन से आमने-सामने रहे थे। डीसीएम चालक सदकुमार ने भ्रमवश वाहन मोड़ दिया, जिससे दोनों वाहन आमने-सामने आ गए और टक्कर हो गई।
दोनों चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी निरीक्षक निहारनंदन कुमार मौके पर पहुंचे और वहां से उपचार के लिए घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान ट्रेलर चालक देवराज की मौत हो गई। जबकि डीसीएम चालक सदकुमार का उपचार चल रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।