आनलाइन गेम की लत नहीं छूटी, छोड़ दी जिंदगी, सुसाइड नोट में लिखा - "डर है कहीं अधिक पैसे न हार जाऊं"
आजमगढ़ के सिद्धार्थ नामक 12वीं कक्षा के छात्र ने आनलाइन गेमिंग की लत से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट में उसने लिखा कि वह गेम से छुटकारा नहीं पा रहा है और उसे डर है कि कहीं वह और पैसे न हार जाए। परिजनों ने बताया कि सिद्धार्थ को आनलाइन गेम की बुरी लत लग गई थी।

जागरण संवाददाता, लखनऊ/आजमगढ़। आनलाइन वीडियो गेम की लत ने आजमगढ़ के सिद्धार्थ की जान ले ली। उसने अपने सुसाइड नोट में लिखा है - "डर है कहीं अधिक पैसे न जाऊं"। पिता रविंद्र प्रताप सिंंह ने बताया कि आजमगढ़ में पढ़ाई के दौरान सिद्धार्थ को आनलाइन गेम की लत लग गई थी। इसी वजह से हाल ही में मैं उसे लखनऊ ले गया। वहां भी इसकी आदत नहीं सुधरी। कई बार मना करने व डांटने फटकारने पर मेरा नंबर ही ब्लाक कर दिया था। सरकार ने अगर समय रहते इस तरह के आनलाइन गेमिंग को प्रतिबंधित किया होता तो शायद आज मुझे यह दिन न देखना होता।
सिद्धार्थ ने अपने पत्र में बताया है कि आनलाइन गेम की आदत नहीं छूट रही... आत्महत्या कर रहा हूं।गेम की लत से परेशान 12वीं के छात्र ने फंदे से लटककर जान देने के साथ ही एक पन्ने का सुसाइड नोट भी लिखा है और वीडियो गेम के पीछे के अनसुलझे सवालों को भी वह छोड़ गया है तो दूसरी ओर परिवार में मातम पसरा हुआ है।
यह भी पढ़ें : अरे बाप रे! जल्दी से आइए, बचाइए हमको, बनारस बार में एफआइआर कर रहे हैं, देखें वीडियो...
गेम खेलने की आदत न छोड़ पाने से परेशान होकर 12वीं के छात्र 18 वर्षीय सिद्धार्थ ने फंदे से लटककर जान दे दी। कमरे से एक पन्ने का अंग्रेजी में एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें लिखा है कि उसे आनलाइन गेम खेलने की आदत लग चुकी है, घर वाले गेम खेलने से मना करते हैं। इसके बाद भी वह गेम खेलना नहीं छोड़ पा रहा है। उसे डर है कि कहीं वह अधिक पैसे न हार जाए।
इस मामले में गोमतीनगर विस्तार पुलिस मामले की जांच कर रही है। छोटा भरवारा के विकास विहार निवासी एमआर रवींद्र प्रताप सिंह मूलरूप से आजमढ़ के बहेरा के रहने वाले हैं। रवींद्र के मुताबिक बेटा सिद्धार्थ आजमगढ़ से 12वीं पढ़ाई कर रहा था। सिद्धार्थ इस समय छोटा भरवारा स्थित घर में था। उसकी मां कुछ दिन पहले आजमगढ़ गई थीं। वह बुधवार रात खाना खाकर सो गया था।
यह भी पढ़ें : गाजीपुर में विधायक से बोले चिकित्सक - "नौकरी रहे या न रहे, यह सब नहीं सुन सकते", देखें वीडियो...
बताया कि गुरुवार सुबह काफी देर बाद भी सोकर नहीं उठा तो पिता रवींद्र उसे जगाने गए। जब वह कमरे में गए तो सिद्धार्थ फंदे से लटका हुआ था। उन्होंने तत्काल सिद्धार्थ को फंदे से उतारा और अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार में दो छोटी बहनें हैं। सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) बृज नारायण सिंह ने बताया कि सुसाइड नोट मिला है। जिसमें गेम खेलने की आदत से परेशान होने की बात लिखी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।