Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्मी में पसीने से बढ़ रहे खुजली और फंगल संक्रमण के मरीज, सुबह से ही मरीजों की लग रही कतारें

    Updated: Fri, 30 May 2025 03:13 PM (IST)

    भीषण गर्मी के साथ त्वचा रोग तेजी से बढ़ रहे हैं जिससे जिला अस्पताल में मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। प्रतिदिन 120-150 मरीज ओपीडी में आ रहे हैं। डॉक्टर पूनम के अनुसार पसीने से दाद घमौरिया और फंगल इंफेक्शन जैसी बीमारियां बढ़ रही हैं। सावधानी बरतें और समय पर इलाज कराएं जिसमें सूती कपड़े पहनना और पौष्टिक आहार लेना शामिल है।

    Hero Image
    जिला अस्पताल के ओपीडी में मरीजों की जांच करती चर्मरोग विशेषज्ञ डॉक्टर पूनम। जागरण

    संवाद सहयोगी, बलरामपुर (आजमगढ़)। भीषण गर्मी के साथ ही त्वचा संबंधी बीमारियों तेजी से बढ़ रही है। जिला अस्पताल में इन दिनों मरीजों की सुबह से ही ओपीडी के सामने कतारेंं लग रहीं हैं। हर रोज करीब 120 से 150 मरीज त्वचा रोग के आ रहे हैं। इसमें खुजली, लाल चकत्ते, फंगल, इनफैक्शन, दाने और जलन की समस्या के रोगी अधिक पहुंच रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला अस्पताल के चर्मरोग विशेषज्ञ डॉक्टर पूनम ने बताया कि गर्मी के मौसम में त्वचा संबधी रोग बढं जाते हैं। मौसम में बदलाव और बढ़ते तापमान के कारण उसका असर त्ववा पर साफ नजर आ रहा है। गर्मी और पसीने से दाद, घमौरिया और फंगल जैसी बीमारियों तेजी से बढ़ जाती हैं।

    समय रहते उसका इलाज न कराया जाए तो वह रोग और गंभीर हो सकते हैं। सबसे ज्यादा मरीज पसीने से दाद, खुजली व घमौरिया के आ रहे हैं। इन बीमारियों से त्वचा के खुले हिस्से पर छोटे-छोटे दाने निकलते हैं जो खुजली और जलन पैदा करते हैं। इसके अलावा फंगल इंफेक्शन भी तेजी से फैलता है। शरीर के ऐसे हिस्से जहां पसीना अधिक होता है वहां दाद और चकत्ते हो जाते हैं। कई मरीज पिंपल्स की समस्या से भी परेशान हैं। गर्मी में त्वचा डिहाइड्रेट हो जाती है, इससे त्वचा में जलन और सूखापन होता है। लापरवाही से बीमारी लंबे समय तक रह सकती है। उपचार कराने से एक से दो हप्ते में सुधार हो जाता है। इसके लिए साफ-सफाई और परहेज जरूरी है।

    बरतें सावधानी

    गर्मी में सूती और ढीले कपड़े पहनें, भीगा या पसीने से भरा कपड़ा कतई न पहनें, प्रतिदिन स्नान जरूर करें, धूप में बाहर निकलते समय चेहरे और शरीर को ढककर निकलें, पौष्टिक आहार लें, मौसमी फल और हरी सब्जियों का सेवन करें। शरीर में कहीं भी दाद, खाज, खुजली के साथ त्वचा में जलन हो तो तुरंत चर्मरोग स्पेशलिस्ट को दिखाएं।