PM Kusum Yojana: सोलर पंप से करें सिंचाई, पाएं 60% तक अनुदान; योजना के बारे में पूरी डिटेल
आजमगढ़ में पीएम कुसुम योजना के तहत किसान सिंचाई के लिए सोलर पंप बुक कर सकते हैं। सरकार 60% तक अनुदान देगी। 26 नवंबर से बुकिंग शुरू हो चुकी है, अंतिम त ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, आजमगढ़। प्रधानमंत्री किसान उर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएम कुसुम योजना) के तहत फसल की सिंचाई के लिए सोलर पंप की आनलाइन बुकिंग करा सकते हैं। बुकिंग के बाद किसानों का चयन ई-लाटरी से किया जाएगा।
सोलर पंपों पर सरकार 60 प्रतिशत अनुदान देगी। जिससे किसानों को कम लागत में अधिक उत्पादन मिल सके। इसके लिए सरकार किसानों के लिए कई योजनाएं चला रही है। इसमें एक पीएम कुसुम योजना भी है।
उप कृषि निदेशक आशीष कुमार ने बताया कि योजना के तहत किसानों को दो से लेकर 10 एचपी (हार्सपावर) के सोलर पंप 60 प्रतिशत अनुदान पर दिए जाते हैं। पोर्टल पर 384 सोलर पंप हैं।
यह भी पढ़ें- PM Kusum Yojana: पहले आओ...पहले पाओ! इस योजना में मिल रही 1 लाख तक की सब्सिडी, जल्दी से करें आवेदन
आनलाइन बुकिंग के लिए पोर्टल 26 नवंबर से ही शुरू हो गया है। किसान आवश्यकतानुसार आगामी 15 दिसंबर तक बुकिंग करा सकते हैं। योजना का लाभ वही किसान ले सकेंगे, जिनका विभागीय पोर्टल पर पंजीकरण होगा।
https:agriculture.up.gov.in पर क्लिक कर सोलर पंपों की आनलाइन बुकिंग की जाएगी। इसके बाद किसानों का चयन ई-लाटरी के माध्यम से किया जाएगा। सोलर पंप के आनलाइन बुकिंग के साथ किसानों को टोकन मनी के रूप में पांच हजार रुपये जमा करने होंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।