Azamgarh News: सरयू में नहाने गया 11वीं का छात्र डूबा, 100 मीटर दूर बरामद हुआ शव
आजमगढ़ के रौनापार थाना क्षेत्र में सरयू नदी में 11वीं के छात्र मोहम्मद ओसामा की डूबने से मौत हो गई। वह अपने दोस्तों के साथ नहाने गया था लेकिन गहरे पानी में डूब गया। ग्राम प्रधान और गोताखोरों ने मिलकर छह घंटे बाद शव को नदी से निकाला। ओसामा चार भाइयों में सबसे छोटा था।

संवाद सूत्र, रौनापार (आजमगढ़)। रौनापार थाना क्षेत्र के चांदपट्टी मेहरा गांव निवासी 17 वर्षीय मोहम्मद ओसामा की सरयू नदी में डूबने से मौत हो गई। करीब छह घंटे बाद गोताखोरों की मदद से शव मिला।
ओसामा एसआरएस इंटर कॉलेज रौनापार में कक्षा 11 का छात्र था। दिन में वह घर से नाश्ता करने के बाद बाइक लेकर दोस्तों से मिलने चला गया। मंगलवार दोपहर बाद उसके डूबने की सूचना मिली। उसके पिता मोहम्मद इश्कहाक ने बताया कि मौके पर पहुंचा तो साथ नहाने वाले दोस्त अबुतलहा व अबुजर ने बताया कि हम तीनों लोग एक साथ में सरयू नदी में नहाने गए थे। नहाते समय ओसामा गहरे पानी की ओर जाने लगा। हम लोगों ने मना किया लेकिन वह नहीं माना। देखते ही देखते वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा।
शोर कर आसपास के लोगों को ओसामा के डूबने की सूचना दी। सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान तहसीम शेख ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचकर ओसामा की तलाश नदी में करने लगे। काफी मशक्कत के बाद घटना स्थल से 100 मीटर दूर ओसामा का शव नदी से निकाला गया। ओसामा 11वीं का छात्र था। ओसामा चार भाइयों में सबसे छोटा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।