Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Badaun News: सुबह नहीं खुले घर के दरवाजे, परेशान हुए सभी; अंदर देखा तो खून थे लथपथ पड़ी थी दारोगा की मां की लाश

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 02:53 PM (IST)

    बदायूं के इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव मोहसनपुर में सोमवार रात लूट के बाद दारोगा की वयोवृद्ध मां की गला रेतकर हत्या कर दी गई। 70 वर्षीय रातरानी अपने घर में अकेली सो रही थी तभी बदमाश घर में घुसे और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है महिला का बेटा हापुड़ से घर पहुंच गया है।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, बदायूं। Badaun Crime News: इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव मोहसनपुर में सोमवार रात लूट के बाद दारोगा की बुजुर्ग मां की गला रेतकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि वह अपने घर में अकेली सो रही थी। इसी का फायदा उठाकर बदमाश घर में घुस गए और घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर पर अकेली रहती थी रातरानी

    गांव मोहसनपुर निवासी 70 वर्षीय रातरानी पत्नी कुबेर सिंह अकेली घर पर रहती थी। उनका इकलौता बेटा मनवीर सिंह पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर है। वह इस समय हापुड़ जिले में बहादुरगढ़ चौकी पर तैनात है। बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह करीब 10:00 बजे जब वह घर से बाहर नहीं आई तो आसपास के लोगों को चिंता हुई।

    बरामदे में चारपाई पर रातरानी का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था

    लोगों की सूचना पर उनके देवर नंदराम वहां आ गए। उन्होंने छत के माध्यम से कुछ लड़कों को घर में घुसाया। वहां देखा तो घर के बरामदे में चारपाई पर रातरानी का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था। उनके घर में सारा सामान बिखरा पड़ा था। इसकी सूचना पर थाना पुलिस और बाद में पुलिस अधिकारी पहुंच गए। महिला का बेटा भी घर आ गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। 

    ये भी पढ़ेंः दो बुलडोजर से मजार ध्वस्त... यूपी के इस जिले में कब्रिस्तान हटाकर कब्जामुक्त कराई सरकारी जमीन

    ये भी पढ़ेंः Bird Flu: रामपुर में मुनादी कराकर बंद कराए चिकन कॉर्नर व एग शॉप, बर्ड फ्लू के बाद प्रशासन ने बढ़ाई सतर्कता