Badaun News: सुबह नहीं खुले घर के दरवाजे, परेशान हुए सभी; अंदर देखा तो खून थे लथपथ पड़ी थी दारोगा की मां की लाश
बदायूं के इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव मोहसनपुर में सोमवार रात लूट के बाद दारोगा की वयोवृद्ध मां की गला रेतकर हत्या कर दी गई। 70 वर्षीय रातरानी अपने घर में अकेली सो रही थी तभी बदमाश घर में घुसे और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है महिला का बेटा हापुड़ से घर पहुंच गया है।

जागरण संवाददाता, बदायूं। Badaun Crime News: इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव मोहसनपुर में सोमवार रात लूट के बाद दारोगा की बुजुर्ग मां की गला रेतकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि वह अपने घर में अकेली सो रही थी। इसी का फायदा उठाकर बदमाश घर में घुस गए और घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए।
घर पर अकेली रहती थी रातरानी
गांव मोहसनपुर निवासी 70 वर्षीय रातरानी पत्नी कुबेर सिंह अकेली घर पर रहती थी। उनका इकलौता बेटा मनवीर सिंह पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर है। वह इस समय हापुड़ जिले में बहादुरगढ़ चौकी पर तैनात है। बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह करीब 10:00 बजे जब वह घर से बाहर नहीं आई तो आसपास के लोगों को चिंता हुई।
बरामदे में चारपाई पर रातरानी का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था
लोगों की सूचना पर उनके देवर नंदराम वहां आ गए। उन्होंने छत के माध्यम से कुछ लड़कों को घर में घुसाया। वहां देखा तो घर के बरामदे में चारपाई पर रातरानी का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था। उनके घर में सारा सामान बिखरा पड़ा था। इसकी सूचना पर थाना पुलिस और बाद में पुलिस अधिकारी पहुंच गए। महिला का बेटा भी घर आ गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।