Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता और एसडीओ समेत चार के खिलाफ FIR, दूसरे के नाम का मीटर लगाकर वसूला बिल

    Updated: Wed, 08 Oct 2025 01:34 PM (IST)

    मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता और एसडीओ समेत चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है। आरोप है कि एक उपभोक्ता को दूसरे के नाम का मीटर लगाकर गलत बिल भेजा गया और जबरन वसूली की गई। न्यायालय ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं जिससे उपभोक्ताओं को राहत मिलने की उम्मीद है।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, बदायूं। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मौहम्मद तौसीफ रजा ने विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता और एसडीओ समेत चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

    दूसरे के नाम पर लगा दिया गया था मीटर, जबरन वसूला गया बिल

    इस्लामनगर कस्बे के मुहल्ला लालबाग निवासी आसिफ सिद्दीकी का कहना है कि उनके पिता असलम के नाम पर घरेलू कनेक्शन लगा हुआ था। मीटर रीडर अनुज शर्मा लगातार गलत बिल निकाल रहा था और विद्युत विभाग के अधिकारी लगातार उस बिल को अगले बिल में समायोजित करने का आश्वासन दे रहे थे। कई बार ऐसा हो चुका था। इसके बावजूद लगातार विद्युत विभाग की ओर से फर्जी निकाला जा रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरे के नाम का मीटर लगा हुआ था

    इसी दौरान उन्हें पता चला कि उनके यहां जो मीटर लगा हुआ है। वह सर्वा गांव निवासी किसी नन्ही देवी पत्नी गुड्डू के नाम से स्वीकृत है जबकि उनका किसी नन्ही देवी से संबंध नहीं था और न ही आसपास कोई इस नाम की महिला रहती है। इसके बावजूद उसके नाम से बिल जारी किया जा रहा था और उनसे वसूली की जा रही थी।

    जबरन उसका बिल वसूला गया

    इस संबंध में उन्होंने अधिशासी अभियंता नरेंद्र सिंह से शिकायत की तो विद्युत विभाग के अधिकारियों ने नन्ही देवी के नाम वाला मीटर उनके पिता असलम के नाम पर कर दिया और जबरन उसका बिल वसूला गया। वह लगातार अपना बिल भी जमा करते आ रहे थे। इसके बावजूद उनके साथ धोखाधड़ी की गई। इस संबंध में उन्होंने न्यायालय की शरण ली।

    न्यायालय ने अधिशासी अभियंता नरेंद्र कुमार, उपखंड अधिकारी अनिल कुमार, टीजी-टू सुधीर वर्मा और मीटर रीडर अनुज शर्मा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर विवेचना के आदेश दिए हैं।