Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदायूं में PET परीक्षा देने आए 17 हजार अभ्यर्थियों ने किया रोडवेज बसों से सफर, एक करोड़ का फायदा

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 05:29 PM (IST)

    बदायूं में पीईटी परीक्षा देने आए लगभग 40000 अभ्यर्थियों में से 17000 ने रोडवेज बसों से यात्रा की। छात्रों की सुविधा के लिए पहले दिन 128 और दूसरे दिन 129 बसें चलाई गईं। इससे राज्य सड़क परिवहन निगम को एक करोड़ रुपये का राजस्व मिला। परीक्षा में अन्य शहरों से भी अभ्यर्थी शामिल हुए।

    Hero Image
    बदायूं में PET परीक्षा देने आए 17 हजार अभ्यर्थियों ने किया रोडवेज बसों से सफर।

    जागरण संवाददाता, बदायूं। बदायूं जिले में पीईटी परीक्षा देने को करीब 40,000 अभ्यर्थी पहुंचे, जिनमें 17,000 अभ्यर्थियों ने रोडवेज बसों में सफर किया था। प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थियों को किसी तरह की परेशानी ना हो उसके लिए पहले दिन 128 तो दूसरे दिन 129 रोडवेज बसों का संचालन किया गया। 17,000 अभ्यर्थियों के रोडवेज में सफर करने से राज्य सड़क परिवहन निगम को करीब एक करोड़ रुपये का राजस्व मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार की ओर से छह और सात सितंबर को पीईटी की परीक्षा आयोजित कराई गई। इस परीक्षा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए शहरी क्षेत्र में कई कालेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रदेश के हाथरस, आगरा, अलीगढ़, एटा, बरेली और गौतम बुद्ध नगर के अभ्यर्थी बदायूं में परीक्षा देने आए थे। 40,000 अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में प्रतिभाग किया।

    दो दिन आयोजित परीक्षा में अभ्यर्थियों को आने-जाने में किसी तरह की असुविधा ना हो, इसके लिए राज्य सड़क परिवहन निगम बदायूं की ओर से उनके स्थान के लिए पहले दिन यानी छह सितंबर को 128 बसों का संचालन किया गया था, जो कि इन सभी स्थानों से अभ्यर्थियों को लेकर यहां आईं थीं। दूसरे दिन डिपो की ओर से 129 बच्चों का संचालन किया गया। हालांकि 40,000 अभ्यर्थियों में से 2,000 अभ्यर्थी ऐसे थे, जो परीक्षा से दूर रहे।

    बदायूं डिपो के अधिकारियों ने बताया कि 17,000 अभ्यर्थियों द्वारा दो दिन के अंदर सफर करने से डिपो को काफी राजस्व मिला है। बताया कि डिपो का यह प्रयास रहा था कि कोई भी अभ्यर्थी इस महत्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षा से यातायात के कारण वंचित न रहे। इसके लिए पहले से ही सभी बसों को दुरुस्त कर दिया गया था। हालांकि इन अभ्यर्थियों के अलावा बसों में अन्य यात्रियों ने भी सफर तय किया था। फिर भी अभ्यर्थियों को किसी तरह की परेशानी होने नहीं दी गई। डिपो की ओर से उपलब्ध बसों का इंतजाम किया गया था। उनसे सभी अभ्यर्थियों को रवाना किया गया।

    बदायूं डिपो की ओर से 257 रोडवेज बसें लगाई गई थीं। उनमें 17,000 अभ्यर्थियों ने सफर किया और इससे निगम को करीब एक करोड़ रुपये का फायदा हुआ। अभ्यर्थियों के आवागमन की व्यवस्था में पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों का पूरा सहयोग। यहां रोडवेज बस अड्डे हर समय पुलिस तैनात रही। तब कहीं दोनों दिन अभ्यर्थियों को सकुशल रवाना किया गया। - राजेश पाठक, एआरएम

    यह भी पढ़ें- Sambhal Accident: दो नाबालिगों समेत तीन की मौत, मेरठ-बदायूं हाईवे पर अंधेरे में खड़े ट्रक से भिड़ी बाइक