गंगा एक्सप्रेस-वे आधी रात को डकैती करने वाला था दातागंज-हजरतपुर का गैंग, सात बदमाश गिरफ्तार
बदायूं जिले में मूसाझाग पुलिस ने गंगा एक्सप्रेस-वे पर सात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी का सामान और जेवर बरामद हुए हैं। पूछताछ में उन्होंने कई चोरियां करना स्वीकार किया जिसमें दातागंज के खाटू श्याम मंदिर में हुई चोरी भी शामिल है। पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है जबकि गिरोह के सरगना की तलाश जारी है।

जागरण संवाददाता, बदायूं। जिले में आए दिन हो रही चोरियों से परेशान पुलिस को गुरुवार रात बड़ी सफलता मिली। रात मूसाझाग पुलिस ने गंगा एक्सप्रेस-वे पर सात बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चोरी करने का सारा सामान बरामद हुआ है और चोरी के जेवर भी मिले हैं। वह अक्सर रात को चोरी करने के लिए निकलते थे और जहां मौका मिल जाता था, वहां सामान चोरी करके फरार हो जाते थे। रात भी वह एक्सप्रेस-वे किनारे पड़ी बिजली के केबल चोरी करने का प्रयास कर रहे थे लेकिन तब तक पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। सातों बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। शुक्रवार दोपहर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
शुक्रवार रात मूसाझाग एसओ मान बहादुर सिंह अपनी टीम के साथ गश्त करने के लिए निकले थे। वह क्षेत्र में गश्त करते हुए गंगा एक्सप्रेस-वे पर महरौली गांव के नजदीक पहुंचे थे। वहां अचानक उनकी पुलिस टीम ने अंडरपास के नजदीक एक लोडर वाहन छोटा हाथी खड़ा देखा। उसके नजदीक में एक बाइक भी खड़ी थी। मामला संदिग्ध लगा तो पुलिस टीम आगे बढ़ गई। वहां देखा तो सात लोग आपस में बात कर रहे थे। पुलिस ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया और उन्हें अपने कब्जे में ले लिया। फिर एक-एक करके उनकी तलाशी ली गई, किसी के पास तमंचा तो किसी के पास चाकू बरामद हुआ।
इससे पुलिस उन्हें थाने ले गई। उनका छोटा हाथी और बाइक को कब्जे में ले लिया गया। पुलिस ने थाने में जब उनसे पूछताछ की तो उन्होंने अपने नाम हजरतपुर थाना क्षेत्र के गांव हर्रे नगला निवासी अमन यादव पुत्र सतेंद्र यादव, उसके गांव का नितेश पुत्र राजवीर सिंह, दातागंज कस्बे मुहल्ला गौस नगर निवासी लतीफ शाह पुत्र शमशेर शाह, कैफ पुत्र नदीम, मुहल्ला दुर्गा देवी मंदिर निवासी प्रिंस शाक्य पुत्र मुकेश शाक्य, मुहल्ला बुधबाजार निवासी शिवरतन यादव पुत्र मूलचंद यादव और अमरोहा जिले के डिडौली थाना क्षेत्र के कस्बा जोया निवासी नदीम पुत्र मोहम्मद जान बताए।
उन्होंने कबूल किया कि वह अक्सर रात को चोरी करने के लिए निकलते हैं और जहां भी मौका मिलता है। वहां चोरी कर लेते हैं। अभी कुछ दिन पहले उन्होंने दातागंज कस्बे के खाटू श्याम मंदिर को निशाना बनाया था। वहां से आभूषण और दान पत्र के रुपये चोरी किए थे। उससे पहले उन्होंने उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव बसोमा में चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
गुरुवार रात वह एक्सप्रेस-वे किनारे बिजली के केबल के मोटे-मोटे बंडल चोरी करने आए थे लेकिन तब तक पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। उनके पास से एक तमंचा, कारतूस, तीन चाकू, एक सब्बल, दो सारिया, दो प्लास, एक पेचकस, एक टार्च, छोटा हाथी, मोटरसाइकिल और सोने चांदी के जेवर बराबर हुए। पुलिस ने सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। शुक्रवार दोपहर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। अभी इस मामले में इस गैंग का सरगना दातागंज निवासी फरदीन पुत्र इदरीश नहीं पकड़ा गया है। उसकी तलाश में पुलिस टीम लगा दी गई है।
यह गैंग गुरुवार रात गंगा एक्सप्रेस-वे किनारे चोरी करने की योजना बना रहा था। तभी मूसाझाग पुलिस ने दबोच लिया। उनके पास से काफी सामान बरामद हुआ है और उन्होंने चोरी की दो घटनाएं भी कबूली हैं। अभी सरगना नहीं पकड़ा गया है। उसकी तलाश में पुलिस टीम लगा दी गई है।- विजयेंद्र द्विवेदी, एसपी सिटी
यह भी पढ़ें- बेटे के शव का अंतिम संस्कार नहीं... दफन करो, मां की बात सुनकर लाश छोड़कर चले गए रिश्तेदार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।